
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान बुधवार को हंगामा करने पर नेता विपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के विधायकों को अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने दिनभर के लिए निलंबित कर दिया। आम आदमी पार्टी के विधायकों का निलंबन इसलिए किया गया, क्योंकि दिल्ली विधानसभा में लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान इन सभी ने हंगामा किया था। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और विशेष रवि को मार्शलों के जरिए बाहर किया गया। दिल्ली विधानसभा से निलंबित होने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों में जरनैल सिंह और अनिल झा भी हैं। निलंबित सभी विधायक विधानसभा परिसर में धरना देते देखे गए। आम आदमी पार्टी विधायकों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के फोटो के मसले पर उन्होंने सवाल उठाए थे।
#WATCH | AAP MLAs, including LoP Atishi, who have been suspended from the Delhi Assembly for the day, hold protest in the Assembly premises
11 AAP MLAs, including LoP Atishi, have been suspended by Speaker Vijender Gupta. pic.twitter.com/lFlVfoM5A9
— ANI (@ANI) February 25, 2025
#WATCH | Delhi: After being suspended from the Legislative Assembly for the whole day, former CM and Delhi LoP Atishi says, “BJP has replaced the portrait of Dr Babasaheb Bhimrao Ambedkar with that of PM Modi in the CM office, cabinet ministers office…Is PM Modi bigger than Dr… pic.twitter.com/06yEnlWgOr
— ANI (@ANI) February 25, 2025
#WATCH | Delhi: After being suspended from the Legislative Assembly for the whole day, AAP MLA Sanjeev Jha says, “The portrait of Dr BR Ambedkar was replaced with PM Modi in the CM office yesterday. When we asked the speaker if PM Modi is bigger than Dr BR Ambedkar, he suspended… pic.twitter.com/Y3ebNa5C7L
— ANI (@ANI) February 25, 2025
दिल्ली विधानसभा में एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करते देखे गए। वहीं, सत्तापक्ष के विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पहले ही माना जा रहा था कि दिल्ली विधानसभा में आज हंगामा बरप सकता है। आम आदमी पार्टी लगातार ये सवाल उठा रही है कि सीएम रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए कब से देगी। जबकि, सीएम रेखा गुप्ता पहले ही कह चुकी हैं कि 8 मार्च को 2500 रुपए की पहली किस्त दिल्ली की महिलाओं के खाते में डाल दी जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने इस बारे में अफसरों के साथ बैठक भी की है। दिल्ली की महिलाओं को हर महीने रकम देने की योजना पर इस साल 11000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
#WATCH | Delhi LG VK Saxena says, “PM Narendra Modi’s mantra of ‘sabka sath, sabka vikas, sabka vishwas, sabka prayas, sabka samman’ will be the guiding factor of my government… My government will stand up to the people’s rising needs and expectations. My government will pay… pic.twitter.com/CrPXtvgmC6
— ANI (@ANI) February 25, 2025
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 48 और आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं। दिल्ली विधानसभा में इससे पहले साल 2020 में आम आदमी पार्टी के 62 और बीजेपी के 8 विधायक चुने गए थे। वहीं, साल 2015 में आम आदमी पार्टी के 67 और बीजेपी के 3 विधायक जीते थे। इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में कथित शराब घोटाला और शीशमहल के मुद्दे के अलावा साफ पेयजल और यमुना के गंदा होने जैसे मुद्दे हावी रहे थे। जिनका खामियाजा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झेलना पड़ा है।