Video: बदायूं में ढ़ोल-नगाड़े के साथ अपराधियों की 80 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क; शराफत हुसैन और पुत्र अहमद हुसैन गैंगस्टर एक्ट के तहत हैं वांछित अपराधी

Uttar Pradesh: दरअसल, बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के खंडसारी मोहल्ले में जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी शराफत हुसैन पुत्र अहमद हुसैन बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों की 80 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।

Avatar Written by: March 29, 2022 8:01 pm
UP Police

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहुमत के साथ प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार बना ली है। 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं यूपी चुनाव में बुलडोजर बाबा के नाम से योगी आदित्यनाथ बुलाया जाने लगा। इसके साथ योगी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी को लेकर अपराधियों में खौफ भी दिखने लगा है। आलम ये है कि यूपी में बुलडोजर का खौफ देखकर अपराधी खुद थाने में जाकर सरेंडर करने जा रहे है। बीते दो सप्ताह के भीतर 50 से अधिक अपराधियों ने सरेंडर किया। बीते दिनों यूपी सरकार और पुलिस के सख्त एक्शन के डर से कई अपराधियों ने तख्ती लेकर थाने में सरेंडर भी किया। अपराधियों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन कर रही है। इसी क्रम में यूपी में बदायूं में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लेकिन कार्रवाई के दौरान अलग ही नजर देखने को मिला।

PM Modi And yogi Adityanath

दरअसल, बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र के खंडसारी मोहल्ले में जिलाधिकारी दीपा रंजन के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी शराफत हुसैन पुत्र अहमद हुसैन बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों की 80 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने आरोपियों पर हुए एक्शन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, शराफत हुसैन और उनके पिता अहमद हुसैन हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी जिसके तहत आज उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। आगे उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले जुड़े मुकदमे में अन्य अपराधियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

यहां देखिए वीडियो-

Latest