newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Axis My India एग्जिट पोल का अनुमान- गुजरात में हुए 8 सीटों पर उपचुनाव, बीजेपी के खाते में इतनी सीटें

Axis My India Exit Poll: गुजरात(Gujarat) में जिन सीटों पर उपचुनाव(By election) हुआ, उनमें, कच्छ की अबडासा, बोटाद की गढड़ा, अमरेली की धारी, मोरबी की मोरबी-मालिया, सुरेन्द्रनगर की लींबडी, वडोदरा की करजण, डांग की डांग विधानसभा वलसाड की कपराडा सीटों पर उपचुनाव हुए।

नई दिल्ली। गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। इस उपचुनाव को लेकर Axis My India ने एग्जिट पोल पेश किया। बता दें कि Axis My India का एग्जिट पोल पिछले कुछ चुनावों में सबसे सटीक साबित हुआ है। ऐसे में गुजरात उपचुनाव को लेकर इस पोल का सर्वे कहता है कि, वोट शेयर के हिसाब से गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। आठ सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर पोल का अनुमान है कि बीजेपी के खाते में 6-7 सीटें और कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट जा सकती हैं। गुजरात में 8 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। बता दें कि गुजरात में जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें, कच्छ की अबडासा, बोटाद की गढड़ा, अमरेली की धारी, मोरबी की मोरबी-मालिया, सुरेन्द्रनगर की लींबडी, वडोदरा की करजण, डांग की डांग विधानसभा वलसाड की कपराडा सीटों पर उपचुनाव हुए।

Gujarat Vidhansabha
उत्तर प्रदेश उपचुनाव एग्जिट पोल

उत्तर प्रदेश में हुए सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। इस सर्वे में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा दिखाई दे रहा है। बता दें कि प्रदेश की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें नौगांवा सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया तथा मल्हनी सीट है। इस उपचुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37 फीसदी वोट और सपा को 27 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं बीएसपी को 20 फीसदी और कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिले सकते हैं। सीटों के लिहाज से बात करें तो इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खाते में सात सीटों में से 5-6 सीटें आ सकती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश उपचुनाव का एग्जिट पोल

वहीं मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर इंडिया टुडे-Axis My India एग्जिट पोल सामने आ गया है। सटीक एग्जिट पोल बताने वाले Axis My India के सर्वे में सामने आया है कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 46% वोट शेयर मिलता दिख रहा है। वहीं कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है। फिलहाल सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर Axis My India के सर्वे का अनुमान है कि, मध्य प्रदेश के उपचुनाव में 28 सीटों में 16 से 18 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलती दिखाई दे रही है। वहीं इस पोल के मुताबिक इस उपचुनाव में 28 सीटों में 10-12 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिल सकती है।

KamalNath and Shivraj Singh

बता दें कि जिस तरह से पोल के आंकड़ें सामने आ रहे हैं, अगर वही नतीजों में बदले तो ये शिवराज सिंह चौहान की मौजूदा सरकार सुरक्षित हो जाएगी। उधर एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने के उलट कांग्रेस का दावा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार पटखनी खाने वाली है। फिलहाल आंकड़ों को देखते हुए भाजपा काफी उत्साहित नजर आ रही है।