newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayesha Suicide Case: गुजरात पुलिस को सफलता, नदी में कूद खुदकुशी करने वाली आयशा के पति को किया गिरफ्तार

Ayesha Suicide Case: दरअसल गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने राजस्थान के पाली से आयशा के पति आरिफ खान को धर धबोचा है, जिसके बाद अब आरिफ खान को अहमदाबाद लाया जाएगा।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले में साबरमती नदी में आयशा बानू मकरानी (Ayesha Banu Makrani) ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं अब पुलिस को इस आत्महत्या मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने राजस्थान के पाली से आयशा के पति आरिफ खान को धर धबोचा है, जिसके बाद अब आरिफ खान को अहमदाबाद लाया जाएगा। आपको बता दें कि आयशा आयशा बानू ने नदी में कूदने से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था। वीडियो में आयाशा ने पति पर उसका शोषण करने का आरोप लगाया था। आयशा का 2018 में आरिफ खान से निकाह हुआ था। पुलिस ने आयशा के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि आयशा ने साबरमती नदी में कूदने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अपने आखिरी वीडियो संदेश में आयशा ने भावुक तरीके से कहा कि वो जो भी कुछ कर रही हैं, अपनी मर्जी से कर रही हैं।