अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारी, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन निभाएंगे ये किरदार

इस बार होने वाली रामलीला(Ramleela) के लिए यूपी के संस्कृति विभाग ने स्पेशल प्लान तैयार किया है। इस बार दशहरे (Dusshara) के मौके पर अयोध्या में भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी है।

Avatar Written by: August 18, 2020 3:47 pm
Manoj Tiwari Ravi Kishan Ashutosh Rana

नई दिल्ली। अयोध्या में भूमि पूजन के बाद अब आने वाले दशहरे पर भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार अयोध्या में होने वाले रामलीला में कई मशहूर एक्टर व सांसद हिस्सा लेंगे। बता दें कि इस बार होने वाली रामलीला के लिए यूपी के संस्कृति विभाग ने स्पेशल प्लान तैयार किया है। इस बार दशहरे (Dusshara) के मौके पर अयोध्या में भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी है।

Narendra Modi Ayodhya

इसमें किरदार की भूमिका में बॉलीवुड के एक्टर के साथ ही बीजेपी सांसद भी नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान, आशुतोष राणा, गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी भी परफॉर्म करते दिखेंगे। यूपी सरकार का संस्कृति विभाग इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी के साथ प्रपोज़ल बना चुका है। सरकार की तरफ से आख़िरी सहमति के बाद इस पर आगे काम किया जाएगा।

विभाग की योजना है कि आने वाले अक्टूबर महीने में दशहरे के मौके पर भव्य रामलीला का आयोजन अयोध्या में किया जाए। इसे लेकर उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग की तरफ़ से प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर तमाम बैठकें और प्रेजेंटेशन हो चुके हैं। बस अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर का इंतजार है। योजना है कि पहली बार ऐतिहासिक रामलीला के मंचन के लिए फ़िल्मी सितारों के साथ अन्‍य देशी और विदेशी कलाकार को भी शामिल किया जाए। इस रामलीला के लिये मुख्य किरदारों का चयन भी किया गया है।

ayodhya

इस कार्यक्रम को लेकर जो अभी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे, मनोज तिवारी अंगद का किरदार निभाएंगे, बिंदु दारा सिंह हनुमान, मशहूर सीरियल चंद्रकांता में किरदार निभा चुके शहबाज खान को रावण की भूमिका में मंच पर उतारने की उम्मीद जताई जा रही है।

Manoj Tiwari Ravi Kishan Ashutosh Rana

 

 

इसके अलावा आशुतोष राणा समेत बॉलीवुड के कई मशहूर चरित्र अभिनेता रामलीला के मंचन में हिस्सा लेंगे। हालांकि, राम और सीता के किरदार के लिए कलाकारों का चयन अभी बाक़ी है। इस आयोजन के दौरान टीवी पर पहले प्रसारित हो चुके रामायण धारावाहिक के कलाकारों को भी बुलाने का विचार है। बॉलीवुड कलाकारों की तरफ से बनाए गए इस प्रपोजल की अगुवाई कलाकार राजा बुंदेला कर रहे हैं। इस रामलीला के दौरान पूरी अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। शहर में कई जगह राम के जीवन से जुड़ी झाकियां और मंचन के कार्यक्रम किये जाएंगे। रामजन्मभूमि ट्रस्ट भी इन कार्यक्रमों में सहयोग करेगा। मुख्य आयोजन के लिये यूपी सरकार विशेष बजट का प्रावधान कर सकती है।

Latest