newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ढाबे वाले बाबा पहुंचे थाने, फेमस करने वाले यूट्यूबर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, गौरव वासन ने किया ये दावा

दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) के बुजुर्ग मालिक कांता प्रसाद अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Vasan) के खिलाफ मदद के लिए आई रकम में हेरफेर (Fraud) करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर में ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) के बुजुर्ग मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Vasan) के खिलाफ मदद के लिए आई रकम में हेरफेर (Fraud) करने का आरोप लगाया है और इसकी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Baba ka Dhaba delhi

कांता प्रसाद का वीडियो खूह हुआ था वायरल

आपको बता दें कि यूट्यूबर गौरव वासन वही शख्स है जिसने बाबा का ढाबा के मालिक की दयनीय हालात को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने में मदद की थी। हाल ही में कांता प्रसाद (80) का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था जिसके बाद वह लोकप्रिय हो गए। इस वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी।

कांता प्रसाद ने लगाया गौरव वासन पर आरोप

उन्होंने उसी यूट्यूबर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया लगाया है। उनके मुताबिक, वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की।

youtuber gaurav vasan

गौरव वासन ने किया ये दावा

इस मामले पर यूट्यूबर गौरव वासन ने एक बड़ा खुलासा किया है। विवादों के बीच गौरव का कहना है कि बाबा के बैंक खाते में 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम आ चुकी है। बैंक से जुड़े सूत्रों से मुझे यह बात मालूम हुई है। बाबा के अकाउंट मेंं एकदम से बड़ी रकम आने के चलते बैंक ने बाबा का अकाउंट फ्रीज कर दिया है। बाबा का सवाल भी इसी रकम को लेकर है। लेकिन, सच्चाई तो तभी सामने आएगी जब बैंक खुद बाबा के अकाउंट की जानकारी देंगें।

यूट्यूबर गौरव वासन ने दी सफाई

इस पूरे मामले में यूट्यूबर गौरव वासन ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि बाबा उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। गौरव ने बताया 8 तारीख को 75 हजार रूपये वह खुद बाबा के साथ उनके बैंक अकाउंट में जमा कराने बैंक गए थे। उसके बाद जो पैसे उनके अकाउंट में आये थे वो भी उन्‍होंने बाबा को दे दिये थे। इसमें 2.33 लाख रुपये का चेक, 1 लाख की NEFT और 45 हजार रुपये paytm के माध्‍यम से ट्रांसफर किया गया। गौरव ने बताया कि उन्‍होंने बाबा की मदद करने की कोशिश की है।