newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Javed Pump: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के आशियाने पर चला बाबा का बुलडोजर, बाहर निकाला सामान

Javed Pump: इसी कड़ी में आज हिंसा के मुख्य मास्टरमाइंड जावेद पंप के खिलाफ सरकार एक्शन के मूड में आ चुकी है। आज योगी बाबा का बुलडोजर जावेद पंप के घर पर चल गया। योगी की पुलिस लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया। जावेद के घर का पहला दरवाजा तोड़ दिया गया है।

नई दिल्ली। जरा याद करिए उस दिन को, जब जुमे की नमाज के बाद रोषयुक्त मुस्लिम समुदाय सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करने पर आमादा हो गया था, लेकिन चाहे वो मुस्लिम समुदाय हो या कोई और, विरोध प्रदर्शन की इजाजत हमेशा से ही सबको थी, है और रहेगी, लेकिन जिस तरह विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा की नुमाइश की गई, जिस तरह विरोध प्रदर्शन की आड़ में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, जिस तरह सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई, उसे लेकर अब सीएम योगी एक्शन मोड में आ चुके हैं। बीते रविवार को आलाधिकारियों संग हुई बैठक में उन्होंने साफ कर दिया था कि वो किसी भी ऐसे शख्स को कतई नहीं बख्शने वाले नहीं हैं, जिन्होंने विरोध प्रदर्शन की आड़ में हिंसा की नुमाइश की है और अपने उन्मादी मन को धरातल पर उतारने का काम किया है। बहरहाल, अब ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है।

इसी कड़ी में आज हिंसा के मुख्य मास्टरमाइंड जावेद पंप के खिलाफ सरकार एक्शन के मोड में नजर आई। आज सीएम योगी का बुलडोजर जावेद पंप के घर पर चल गया। योगी की पुलिस लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया। जावेद के घर का पहला दरवाजा तोड़ दिया गया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पीडीडी यानी की प्रयागराज पब्लिक आथॉरिटी की टीम जब मौके पर पहुंची थी, तो जावेद पंप के घर के अंदर लोग बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

उनके सामान को बाहर फेंक दिया गया और बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। जावेद के घर की बाउंड्री वॉल भी गिरा दी गई। मौके पर भारी संख्या में आसपास के लोग समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह से ही घर के अंदर बंद लोग बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहे थे। वे घर के अंदर थे, लेकिन जब प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों को बाहर निकाला गया। उधर, मौके पर कोई अप्रिय स्थिति न हो जाए, कोई विरोध प्रदर्शन करने पर आमादा न हो जाए, इसलिए भारी संख्या में पुलिसबलों को भी भेज दिया गया था।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

आपको बता दें कि प्रयागराज अथॉरिटी के मुताबिक, जावेद पंप के उक्त घर का निर्माण नियमों की अवहेलना करते हुए किया गया है। प्राधिकरण की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जावेद पंप ने भूतल और प्रथम तल का निर्माण नियमों की अवहेलना करते हुए और बगैर इजाजत के किया है, जिसे लेकर अब प्राधिकरण एक्शन में आ चुकी है, लिहाजा उक्त इमारत के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। बता दें कि प्रयागराज के अटाला में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में असामाजिक तत्वों ने हिंसा की वारदात को अंजाम दिया है, जिसे लेकर अब योगी की पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसियां एक्शन में आ चुकी है। बता दें कि हिंसा में संलिप्त में आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगे चलकर इस पूरे मामले में शासन की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।