newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बाबरी विध्वंस मामला : CBI कोर्ट में आडवाणी का बयान दर्ज, कहा- मैं निर्दोष हूं

पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को 1992 बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया।

नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को 1992 बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया।  लालकृष्ण आडवाणी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मैं निर्दोष हूं, मैं किसी भी घटना में शामिल नहीं था।’ कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए आडवाणी ने कहा कि तत्कालीन केंद्र सरकार के इशारे पर मुझे साजिशन फंसाया गया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालकृष्ण आडवाणी की पेशी हु

आडवाणी विशेष न्यायाधीश एसके यादव के सामने पेश हुए। कहा कि सीबीआई के सभी आरोप निराधार हैं। पेश किए गए गवाह झूठे हैं। जो कैसेट कोर्ट में दिए गए, उनसे छेड़छाड़ की गई। समाचार पत्रों में छपी खबरें काट छांट कर विवेचना में शामिल की गई हैं। जिन फोटोग्राफ को साक्ष्य का आधार बताया जाता है उनके नेगेटिव कोर्ट में दाखिल नहीं किए गए हैं। कहा कि सीबीआई ने राजनीतिक दबाव में गलत ढंग एवं झूठे साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया है। राजनीतिक द्वेष के कारण उन पर पूरा मामला झूठा चलाया गया है।

lal krishan advani

इससे पहले गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष भाजपा के दिग्‍गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराया था। उन्होंने कोर्ट से खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे। यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और मुझे फर्जी तरीके से फंसाया गया है। इसके अलावा जोशी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकाराते हुए गवाहों के बयान को भी झूठा बताया है।