newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani News: स्मृति ईरानी की बेटी पर बार मामले में आरोप लगाकर बुरी ‘फंसी’ कांग्रेस, सामने आ गया ये बड़ा सच

Smriti Irani News: दरअसल, अब इस पूरे मामले में बार के असली मालिक ने खुद सामने आकर बड़ा बयान दिया है। बार के मालिक ने आबाकारी अधिकारी के सामने आकर खुद इस बात को स्वीकार किया है कि बार पर किसी और का नहीं, बल्कि उसी का अधिकार है। अब बार के मालिक के बयान से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ईरानी की बेटी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निर्मूल हैं।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस नेता बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में फर्जी तरीके से लाइसेंस हासिल कर बार संचालित करने का आरोप लगा रहे हैं। उधर, ईरानी ने अपनी बेटी के बचाव में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि उनकी बेटी कोई बार नहीं चलाती है, बल्कि वो तो कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उन पर इसलिए आरोप लगा रही है कि क्योंकि वो नेशनल हेराल्ड मामले में खुलकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ बोल रही है, इसलिए उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों कोर्ट ने उक्त मामले में ईरानी की बेटी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं को नोटिस भी जारी किया था। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं की ओर से क्या कुछ बयान सामने आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इससे पहले ईरानी की बेटी के बार प्रकरण को लेकर एक ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की पूरी की पूरी पोलपट्टी खोलकर रख दी है। आइए, अब आपको जरा इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

smriti irani

जानें पूरा माजरा

दरअसल, अब इस पूरे मामले में बार के असली के मालिक ने खुद सामने आकर बड़ा बयान दिया है। बार के मालिक ने आबाकारी अधिकारी के सामने आकर खुद इस बात को स्वीकार किया है कि बार पर किसी और का नहीं, बल्कि उसी का अधिकार है। अब बार के मालिक के बयान से यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा ईरानी की बेटी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निर्मूल हैं। बता दें कि बार का असली मालिक गोवा का स्थानीय निवासी ही बताया जा रहा है, जिसने खुद सामने आकर आबाकारी अधिकारी के समक्ष बयान दिया है। उधर, बार के मालिक मालिकों- मर्लिन एंथनी डी’गामा और उनके बेटे डीन डी’गामा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि गोवा आबाकारी नियम 1964 का कोई भी उल्लंघन नहीं किया गया है। वकील आयरेज रॉड्रिगेज की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया गया था। शिकायत में आरोप था कि बार का लाइसेंस जून में किसी एंथनी डी’गामा के नाम पर रीन्यूम किया गया, जिनकी 2021 में मौत हो गई थी। यही नहीं, इसका डेथ सार्टिफिकेट भी निगम की ओर से जारी किया गया था। बता दें कि कांग्रेस ने इन्हीं सब दस्तावेजों को आधार बनाकर ईरानी की बेटी पर बार के लिए फर्जी तरीके से लाइसेंस हासिल करने का आरोप लगा रही थी।

Smriti Irani

पूरे मामले में आया नया मोड़

वहीं, इस पूरे मामले में उस वक्त नया मोड़ सामने आ गया, जब आबाकारी विभाग द्वारा जारी किए कारण बताओ नोटिस में लगाए गए आरोपों के संदर्भ में कहा गया कि यह आरोप पूरी तरह निराधार हैं। इसमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है। अब ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को घेरने वाले कांग्रेस खुद सवालों के घेरे में घिर चुकी है। फिलहाल, इस पूरे मसले को लेकर जमकर राजनीति होती हुई नजर आ रही है। दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है। जहां एक तरफ कांग्रेस ईरानी से इस्तीफे की मांग कर रही है, तो वहीं ईरानी का कहना है कि यह आरोप उनके बेटी पर इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि वो कांग्रेस के काले कारनामों के बारे में खुलकर बोलती हैं। अब इस पूरे मामले में कोर्ट का भी दखल हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम