Balrampur Gangrape Postmortem Report : डॉक्टरों की भी कांप गई थी रूह, आंत फटने से हुई पीड़िता की मौत

Balrampur Gangrape Postmortem Report : बलरामपुर गैंगरेप (Balrampur Gangrape) पीड़िता छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के मुताबिक छात्रा की मौत आंत फटने से हुई है।

Avatar Written by: October 1, 2020 3:24 pm

नई दिल्ली। बलरामपुर गैंगरेप (Balrampur Gangrape) पीड़िता छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के मुताबिक छात्रा की मौत आंत फटने से हुई है। दुष्कर्म की पुष्टि के बाद छात्रा का स्पर्म जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के लिए तीन चिकित्सकों का पैनल बनाया गया। बुधवार देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसमें गैंग रेप की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आंत का फटना बताया गया है।

gang-rape

पीड़िता के शरीर पर मिले हरे रंग के स्पॉट

छात्रा के शरीर में कई जगह हरे रंग के स्पॉट मिले। चिकित्सकों के मुताबिक आंत में अत्यधिक रक्त जमा होने से शरीर पर यह निशान उभरे हैं। डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि छात्रा के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने देर रात केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Gang Rape woman

डीएम ने दिया छह लाख 18 हजार 750 रुपए का चेक

अनुसूचित जनजाति छात्रा की मां को डीएम ने छह लाख 18 हजार 750 रुपए का चेक दिया है। घटना में अन्य लोगों के शामिल होने के आरोप की जांच पुलिस कर रही है। बुधवार देर रात परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानें पूरी घटना

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र निवासिनी 22 वर्षीय छात्रा मंगलवार को बिमला विक्रम डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिला कराने गई थी। कॉलेज छात्रा के घर से करीब दो किलोमीटर दूर है। आरोप है कि गैसड़ी बाजार निवासी साहिद (23) पुत्र हबीब व साहिल (16) पुत्र हमीदुल्ला उसे अगवाकर अपने घर ले गए थे। वहां दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। छात्रा की हालत बिगड़ी तो प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर उसका घर पर इलाज कराया। छात्रा की हालत बिगड़ता देख आरोपियों ने देर शाम रिक्शे पर बैठा कर उसके घर भेज दिया। परिजन उसे तुलसीपुर सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पीड़िता की हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात से किया इंकार

बलरामपुर पुलिस ने कहा है कि इस प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता की हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।