newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस सरकारी बैंक में करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े का मामला, CBI ने शुरू की छापेमारी

CBI मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक इस मामले में बैंक से काफी मात्रा में आरोपियों के खिलाफ सबूत और दस्तावेज सीबीआई की टीम को सौंपे जा चुके हैं।

नई दिल्ली। देश के बैंकों में फर्जीवाड़े की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब फर्जीवाड़े की चपेट में बैंक ऑफ इंडिया भी आ चुका है। बता दें कि इस सरकारी बैंक की एक ब्रांच से फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने शुरू की है।

Bank Of India BOI

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मेसर्स अवयान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और उस कंपनी के MD मोहित कंबोज के खिलाफ फर्जीवाडे से जुडे मामले में शिकायत मिली थी, उसके बाद उस प्राइवेट कंपनी और कंपनी से जुडे निदेशकों, मालिक और अन्य आरोपी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

फर्जीवाड़े की रकम को लेकर बात करें तो यह मामला बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से करीब 67 करोड़ 22 लाख रुपये के फर्जीवाडे से जुड़ा हुआ है। CBI को मिली जानकारी के मुताबिक व इसकी गंभीरता को देखते हुए इस मामले में बैंक के भी कई कर्मचारियों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Bank Of India

दरअसल ये मामला साल 2013 से 2018 के बीच का है। आरोपी कंपनी मेसर्स अवयान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुंबई में स्थित है। CBI द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक फॉरेन बिल नेगोसिएशन लिमिट, एफबी से संबंधित खरीद-ब्रिकी, एक्सपोर्ट पैकेजिंग क्रेडिट लिमिट सहित कई मसलों पर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने में कई बैंककर्मियों और उसके अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे सीबीआई खंगालने में जुटी हुई है।

इस बैंक फर्जीवाड़ा मामले में CBI द्वारा दर्ज FIR में कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया है जिनमें मोहित कंबोज, जितेंद्र मदनजी कपूर,  नरेश मदनजी कपूर,  मेसर्स KBJ होटल गोवा प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी, इरतेश मिश्रा, सिद्धांत बोग्ला के नाम शामिल हैं।

Bank Fraud

CBI मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के मुताबिक इस मामले में बैंक से काफी मात्रा में आरोपियों के खिलाफ सबूत और दस्तावेज सीबीआई की टीम को सौंपे जा चुके हैं। अब उन दस्तावेजों को खंगालने में टीम जुटी हुई है।इसके साथ ही कई स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई को आरोपियों के आवास और दफ्तरों से काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किये जा चुके हैं। सीबीआई की टीम अब जल्द ही आरोपियोंं से पूछताछ करेगी।