Bank Holidays in April 2022: अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2022: बात बैंकों की करें तो आज से शुरू हो चुके इस महीने में सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार समेत 15 छुट्टियों में से केवल छह गजेटेड छुट्टियां हैं।

Avatar Written by: April 1, 2022 3:30 pm
bank

नई दिल्ली। आज अप्रैल महीले का पहला दिन…महीने की शुरूआत के साथ ही लोगों को एक बार फिर से मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है। दरअसल, देश भर में आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है। कीमत में वृद्धि के साथ ही नए रेट भी जारी हो गए हैं। इस बार LPG गैस सिलेंडर के दाम में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि यहां राहत की बात ये है कि ये वृद्धि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुई है। अब आप सोच रहे होंगे कि खबर को बैंक की छुट्टियों की थी लेकिन हम बात सिलेंडर की कीमत की कर रहे हैं तो परेशान मत होइए आगे हम बैंकिग से जुड़ी ही बात करने वाले हैं…बात बैंकों की करें तो आज से शुरू हो चुके इस महीने में सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार समेत 15 छुट्टियों में से केवल छह गजेटेड छुट्टियां हैं।

BANK3

कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं

इस जारी महीने (अप्रैल) में कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं है, लेकिन कई त्योहार और लंबे सप्ताहांत होंगे। 1-3 अप्रैल से देश के कई हिस्सों में बैंकों में काम काज नहीं होगा। हर साल 1 अप्रैल को बैंकों में काम नहीं होता है। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/प्रथम नवरात्र/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चीराओबा) की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 3 अप्रैल को रविवार है ऐसे में आज यानी शुक्रवार से रविवार तक बैंक बंद रहेंगे।

त्योहारों की भरमार

इसके अलावा सरहुल और बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन के कारण 4 और 5 अप्रैल को भारत के कुछ क्षेत्रों में बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, वैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, चीराओबा, बीजू महोत्सव, गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष दिवस (नबाबरशा) जैसे त्योहारों पड़ने की वजह से 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे।

21 अप्रैल को गरिया पूजा और 29 अप्रैल को शब-ए-कद्र/जुमात-उल-विदा होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। दो शनिवार (9 अप्रैल, 23 अप्रैल) और चार रविवार (3 अप्रैल, 10, 17 और 24 अप्रैल) को भी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यहां आपको बता दें कि बैंक आमतौर पर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं।