newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BAPS ने नासिक में दान किए 2,000 हॉस्पिटल बेड, अब अस्पताल के दो वार्ड ‘प्रमुख स्वामी महाराज’ और ‘महंत स्वामी महाराज’ के नाम पर रखे गये

यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब बीएपीएस (BAPS) अक्षरधाम मंदिर के संस्थापक प्रेम पुज्य प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह का उत्सव मना रहे हैं। विदित हो कि इन वार्डों का उद्घाटन नासिक संभागीय आयुक्त राधाकृष्णजी गेम, नासिक नगर आयुक्त डॉ, चंद्रकांतजी पुलकुंडवार पूज्य कोठारी भक्तिप्रिय स्वामी और पूज्य विवेकसागर स्वामी के द्वारा किया गया।

नई दिल्ली। मानवीय हितों में अपनी सेवा को जारी रखते हुए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण ने कोरोना की पहली लहर के दौरान 2 हजार बेड नासिक नगर निगम को दान के रूप में दिए थे। वहीं, अब दो मंजिला अस्पताल के दोनों ही मंजिलों का नामकरण कर दिया गया है। जिसमें पहली मंजिल का नाम प्रमुख स्वामी महाराज वार्ड और दूसरी मंजिल का नाम महंत स्वामी महाराज वार्ड रखा गया है।

यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है, जब बीएपीएस (BAPS) अक्षरधाम मंदिर के संस्थापक प्रेम पुज्य प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी समारोह का उत्सव मनाया जा रहा है। विदित हो कि इन वार्डों का उद्घाटन नासिक संभागीय आयुक्त राधाकृष्णजी गेम, नासिक नगर आयुक्त डॉ, चंद्रकांतजी पुलकुंडवार पूज्य कोठारी भक्तिप्रिय स्वामी और पूज्य विवेकसागर स्वामी के द्वारा किया गया।

BAPS hospital ward

बता दें कि महामारी पर नियंत्रण लगाने हेतु लगाए गए लॉकडाउन के दौरान BAPS और उसके हजारों कार्यकर्ताओं ने कोरोना मरीजों को राहत सामग्री पहुंचाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई थी। बीएपीएस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए प्रशंसनीय कार्य हम सभी के आंखों के सामने हैं।

कोरोना काल के दौरान महाराष्ट्र में बीएपीए कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में बेड्स, खाना और हजारों जरूरमंद लोगों को राशन सहित अन्यत्र राहत सामग्री उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई थी।