newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BAPS: मोरबी हादसे के दौरान राहत-बचाव कार्य में जुटे BAPS स्वयंसेवक, रेस्क्यू टीम के लिए रसोई भी लगाई

जैसे ही खबर आई कि मोरबी में केबल पुल हादसे का शिकार हो गई तो वहीं बीएपीएस स्वयंसेवक राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इतना ही नहीं, कई स्वयंसेवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाया।

नई दिल्ली। मोरबी हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सैकड़ों लाशों के बीच अपनों को तलाशती नम आंखों को दुनिया का कोई भी कलमकार शब्दों में बयां नहीं कर सकता है और ना ही कोई मरहम मोरबी हादसे के पीड़ितों के जख्मों को भर सकती है। बता दें कि उत्सव जब मातम में तब्दील हुआ तो गुजरात से लेकर दिल्ली तक हाहाकार मच गया। पीएम मोदी नम आंखों से अपने गृहराज्य पहुंचे और फौरन एक्शन में आ गए। जहां उन्होंने राज्य के मुखिया भूपेंद्र पटेल संग हादसे के संदर्भ में विधिवत बैठक की तो वहीं उन सभी लोगों को भी कड़ा पैगाम दे दिया जो अपनी ओछी मानसिकता की नुमाइश करते हुए इस संवेदनशील मसले पर सियासत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

Modi - BAPS volunteers

 

BAPS स्वयंसेवकों द्वारा शुरू किया गया राहत एवं बचाव कार्य

वहीं, बीएपीएस स्वयंसेवकों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में हिस्सा लिया। जैसे ही खबर आई कि मोरबी में केबल पुल हादसे का शिकार हो गई तो बीएपीएस स्वयंसेवक राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। इतना ही नहीं, कई स्वयंसेवकों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाया।

BAPS परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने जताया शोक

इसके अलावा BAPS परम पूज्य महंत स्वामी महाराज ने मोरबी हादसे में जान गंवाने लोगों के प्रति शोक जताया। उन्होंने मोरबी हदासे में जान गंवाने लोगों के परिजनों के प्रति भी उन्होंने संवेदनाएं व सहानुभूति जताई।

BAPS volunteers

BAPS कार्यकर्ताओं ने नदी में कूदकर बचाई जान

इतना ही नहीं, लोगों की जान बचाने के प्रति BAPS स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि सुभाष नाम के स्वयंसेवक ने लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदने से भी परहेज नहीं किया। सुभाष ने नदी में कूदकर 6 लोगों की जान बचाई। सुभाष की त्वरित कार्रवाई की वजह से दर्जनों लोगों को नया जीवन मिला है। वहीं, लोगों को बचाने की दिशा में स्थानीय लोग भी पीछे नहीं रहे।

BAPS volunteers

राहत एवं सामग्री सहित भोजन की भी सुविधा

इतना ही नहीं, राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु किचन कैंप की शुरुआत भी की गई। बता दें कि मोरबी हदासे में अब तक 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं कई घायल हो गए। बीते दिनों पीएम मोदी इन सभी लोगों का हाल जानने मोरबी पहुंचे थे।