newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली मेट्रो के बाद अब बार और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति, LG ने दी मंजूरी

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने भी 7 सतंबर से दिल्ली मेट्रो के परिचालने के आदेश को मंजूरी दे दी।

नई दिल्ली। अनलॉक 4 (Unlock 4) को लेकर गृहमंत्रालय की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया और 1 सितंबर से इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई। इसमें सबसे अहम दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के परिचालन को लेकर लिया गया निर्णय था। दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने भी 7 सतंबर से दिल्ली मेट्रो के परिचालने के आदेश को मंजूरी दे दी जिस के बाद से इसको लेकर बनी संशय की स्थिति समाप्त हो गई अब LG की तरफ से दिल्ली में बार-पब और रेस्टोरेंट (Bar-pub and Restaurants) को खोलने को लेकर भी मंजूरी आज प्रदान कर दी गई है। जिसके बाद से यह भी स्पष्ट हो गया कि 9 सितंबर से अब दिल्ली में बार-पब और रेस्टोरेंट के 5 महीने से ज्यादा समय से बंद दरवाजे भी अब खुल जाएंगे।

ऐसे में दिल्ली में बार खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को लिए अच्छी खबर है। उप राज्यपाल ने 9 सितंबर से दिल्ली में जनता के लिए बार, रेस्टोरेंट और पब खोलने की मंजूरी दे दी है।

kejriwal anil baijal

दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल के सामने बार और रेस्टोरेंट खोलने का प्रस्ताव रखा था जिसे उन्होंने मान लिया है। हालांकि बार और रेस्टोरेंट खोलने के लिए कुछ नियम और शर्तें होंगी जिनका पालन करना होगा।

दिल्ली में 9 सितंबर से बार खोलने को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस आदेश के बाद दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी। केंद्र सरकार के SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का इस दौरान पालन करना होगा।