newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी आत्मकथा में राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस को लग सकती है मिर्ची

Barack Obama: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A promised Land) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी सुर्खियों में आ गए है।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी आत्मकथा ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ (A promised Land) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद एक बार फिर राहुल गांधी सुर्खियों में आ गए है। साथ उन्होंने अपनी इस किताब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है। दरअसल बराक ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष को लेकर जो बात कही है उसके बाद मोदी सरकार को राहुल गांधी पर हमला करने का बड़ा अवसर दे दिया है। इतना ही नहीं उनके इस बयान के बाद कांग्रेस खेमे में भी खलबली जरूर मच सकती है।

barack obama, former us President

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे ‘घबराए’ हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें ‘विषय’ में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने बराक ओबामा के संस्मरण ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ की समीक्षा की है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी किया जिक्र

जिसमें पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। ओबामा ने संस्मरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। इसमें कहा गया है, ‘हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के आकर्षित होने के बारे में बताया जाता है। हालांकि, महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं जिक्र किया जाता है। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी।’

Sonia Gandhi and Barack Obama

इसके अलावा समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षामंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन (Former PM Manmohan Singh) सिंह दोनों में बिलकुल भावशून्य ईमानदारी है। वहीं जो बाइडन के बारे में लिखते हुए बराक ओबामा ने कहा वह तब कांटेदार हो सकते हैं यदि वह सोचते हैं कि उन्हें उनका हक नहीं दिया गया है, यह एक ऐसा गुण है जो बहुत युवा बॉस के साथ काम करते समय भड़क सकती है।

Barack Obama and Manmohan Singh

ओबामा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) का जिक्र करते हुए मजबूत और चालाक बॉस बताया है। समीक्षा में कहा गया है व्लादिमिर पुतिन, ओबामा को शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं। शारीरीक’ रूप से वह साधारण हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा का 768 पन्नों का यह संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है। ओबामा की अन्य किताबों में ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर और द ऑडेसिटी ऑफ होप शामिल हैं।