newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Common Man: मुफ्त बिजली तो दे नहीं सकी पंजाब की भगवंत मान सरकार, अब ऐसे आम लोगों की जेब काटने की तैयारी

चुनाव प्रचार के दौरान भगवंत मान और आम आदमी पार्टी AAP के चीफ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को तमाम सुनहरे सपने दिखाए थे। इनमें से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का सपना पूरा नहीं कर सके हैं। अब पंजाब के लोगों को एक और झटका देने का फैसला सीएम भगवंत मान की सरकार करने जा रही है।

चंडीगढ़। चुनाव प्रचार के दौरान भगवंत मान और आम आदमी पार्टी AAP के चीफ अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को तमाम सुनहरे सपने दिखाए थे। इनमें से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का सपना पूरा नहीं कर सके हैं। अब पंजाब के लोगों को एक और झटका देने का फैसला सीएम भगवंत मान की सरकार करने जा रही है। ये झटका बस के किराए में बढ़ोतरी की शक्ल में है। डीजल के रेट बढ़ने की वजह से पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन यानी PRTC ने बसों के किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा है और जल्दी ही इस पर मुहर लगने वाली है।

prtc buses

पीआरटीसी के प्रस्ताव में कहा गया है कि हाल के दिनों में डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है। ऐसे में पुराने किराए पर यात्रियों को ले जाना फायदे की जगह नुकसान का सबब बन रहा है। सरकार ऐसे में बस के किराए में प्रति किलोमीटर 10 पैसे की बढ़ोतरी करे। बता दें कि पीआरटीसी काफी पहले से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सूत्रों के मुताबिक पीआरटीसी की बसों में हर रोज 80000 लीटर डीजल की खपत होती है। हर रोज इतना डीजल डलवाने में करीब 72000 रुपया खर्च हो रहा है। इसके अलावा स्टाफ की सैलरी, पेंशन, डीए की किस्त देने में भी मुश्किल हो रही है।

हिंदी अखबार ‘पंजाब केसरी’ को पीआरटीसी की एमडी परनीत कौर शेरगिल ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से कॉर्पोरेशन के लिए अपने खर्चे तक निकालना मुश्किल हो रहा है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से ये खर्च और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीआरटीसी के पास 1200 बसों का बेड़ा है। फिलहाल प्रति किलोमीटर 1.22 रुपए ही यात्रियों से लिए जाते हैं। अगर प्रस्ताव पास हो जाता है, तो किराया बढ़कर 1.35 रुपए प्रति किलोमीटर हो जाएगा। इससे हर दिन 10 लाख तक की आय बढ़ जाएगी।