newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Band : भारत बंद के बीच सिंघु बॉर्डर पर हार्ट अटैक से किसान की मौत

Bharat Band : देश में हो रहे भारत बंद का असर हर तरफ देखा जा रहा है। सड़को पर जहां एक तरफ जहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन भी जरी है। दिल्ली के हर बॉर्डर पर किसानों ने बंद की कार्रवाई की हुई है। इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल एक किसान की मृत्‍यु हो गई है।

नई दिल्ली। देश में हो रहे भारत बंद का असर हर तरफ देखा जा रहा है। सड़को पर जहां एक तरफ जहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुईं हैं, तो वहीं दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन भी जरी है। दिल्ली के हर बॉर्डर पर किसानों ने बंद की कार्रवाई की हुई है। इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल एक किसान की मृत्‍यु हो गई है। मृत किसान का नाम भगेल राम बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौके पर ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया था। सिंघु, रजोकरी, गाजीपुर समेत दिल्‍ली की कई सीमाओं पर किसानों ने रास्‍ता बंद किया हुआ है। दिल्‍ली-गुड़गांव बॉर्डर पर भी भारी जाम लगा हुआ है।

दिल्‍ली-गुरुग्राम पर भारी जाम

दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भी काफी जबरदस्त जाम देखा जा रहा है। तो वहीं नेशनल हाइवे 48 पर पर गाड़ियां रेंगते हुए दिख रही हैं। गुरुग्राम ट्रैफिक कंट्रोल रूम का कहना है कि दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर और रजोकरी फ्लाईओवर के पास दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से एक्सप्रेस-वे पर यातायात की गति धीमी हो रही है। दिल्ली यातायात पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी के साथ राज्य की गाजीपुर सीमा की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा गया है कि “विरोध के कारण यूपी से गाजीपुर की ओर यातायात बंद कर दिया गया है।”

बॉर्डर क्रॉस नहीं हो पाएगा

किसानों ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भारत बंद का आवाह्न किया है। किसानों ने बंद का ऐलान करते हुए चेतावनी दी थी कि दिल्ली और आसपास रहने वाले लोग बॉर्डर क्रॉस न करें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। बंद के दौरान सरकारी और निजी दफ्तर, शिक्षण व अन्य संस्थान, दुकानें, उद्योग और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं।