newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIVE: किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक शुरू

Bharat Bandh: योगी सरकार(Yogi Government) द्वारा लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं लखनऊ के अलावा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध है।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में धरना दे रहे किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का ऐलान किया है। इस बंद को देश के लगभग 24 विपक्षी दलों का समर्थन मिला है। मंगलवार को इस बंद का असर महाराष्ट्र में देखने को मिला, जहां रेल को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। वहीं उत्तर प्रदेश में भारत बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत योगी सरकार द्वारा लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं लखनऊ के अलावा शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच या इससे अधिक व्यक्तियों द्वारा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, रैली और घेराव पर प्रतिबंध रहा। बता दें कि ओडिशा में इस बंद को लेकर लोग रेल पटरियों पर धरना देते नजर आए। इस बंद को लेकर पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का निर्णय किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा।

Farmer bharat band

आपको बता दें कि इस बंद को कांग्रेस, माकपा, शिवसेना, अकाली दल, गुपकार गठबंधन, टीएमसी, टीआरएस, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, डीएमके, एसयूसीआई (सी), स्वराज इंडिया, जेडीएस, बसपा, सीपीआई, राजद, एनसीपी, जेएमएम, सपा, पीडब्ल्यूपी, बीवीए, आरएसपी, एफबी जैसे दलों का समर्थन प्राप्त है।

Bharat Band

बता कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसानों और सरकार के बीच अभी तक 5 राउंड बातचीत हो चुकी है, लेकिन बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है। अब सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है। हालांकि किसान संगठनों ने सरकार से कहा है कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

अपडेट-

किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात शुरू हो गई है।  ये मुलाकात ICAR गेस्ट हाउस में हो रही है। बैठक में 13 किसान नेताओं को शामिल हो रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए किसान नेताओं को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में लेकर जाया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13-14 प्रतिनिधि आज शाम 7 बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। बताया गया कि टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर खुलवा दिया है। साथ ही वह अन्य किसान संघों से बात करने के लिए सिंघू सीमा रवाना हो गए हैं।

कृषि कानून को लेकर अपने सहयोगी दल जेजेपी की ओर से दबाव के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे और कृषि मंत्री से मुलाकात की।

गायक और गीतकार विशाल डडलानी के साथ बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा, सोनू सूद, रितेश देशमुख, हंसल मेहता और अन्य ने भी किसान संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद का समर्थन किया।

गायक मीका ने विरोध कर रहे किसानों से ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी किसान भाइयों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अनुरोध करता हूं। मैं नहीं चाहता कि गलती कोई और करे और उसका खमियाजा किसानों को भुगतना पड़े। मुझे विश्वास है कि सरकार कोई समाधान निकालेगी। कृपया सारे शांति बनाकर रखें। सत श्री अकाल।’


किसानों के ‘भारत बंद’ में हिस्सा लेने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को UP पुलिस ने हिरासत में लिया


अरविंद केजरीवाल के हाउस अरेस्ट वाले आम आदमी पार्टी के आरोप को दिल्ली पुलिस ने सिरे से खारिज कर दिया है। DCP (नॉर्थ) एंटो अल्‍फोंस ने आम आदमी पार्टी के दावों को नकारते हुए कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री हाने के नाते अरविंद केजरीवाल जहां भी चाहें जा सकते हैं। उन्‍होंने AAP के बयान को भी गलत बताया है.।


बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है ताकि वो अपनी राजनीति चमका सके। कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले।

शरद पवार ने किसानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बिल में सुधार की जरूरत है। बिल में APMC का कहीं नाम नहीं है। कृषि के विषय पर मैं नहीं बोलूंगा। 2010 में जो लेटर लिखा था, मैंने उसमें सिर्फ सुधार की बात की थी।’

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हर चीज पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका (विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है। अपने शासनकाल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोंककर समर्थन करती रही हैं।’

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विपक्ष पर निशाना

उन्होंने कहा कि बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है ताकि वो अपनी राजनीति चमका सके। कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

जयपुर में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी हो गई। जिसके बाद इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान कांग्रेस पर निशाना साधा।

सिंधु बॉर्डर पर एक किसान की मौत

सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक किसान की मौत हो गई है। किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

कर्नाटक: कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से सड़क ब्लॉक की।

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में ट्रैक्टर चलाकर भारत बंद का समर्थन किया। परिवहन मंत्री ने कहा, “केंद्र को समझना चाहिए कि उनका ज़ुल्म, तानाशाही ज़्यादा नहीं चलेगी। किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे, तमाम विपक्षी पार्टियां इनके विरोध में हैं।”

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार को समझ लेना चाहिए कि कानून वापस लेने ही पड़ेंगे।”

Farmer protest bandh

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने आप के आरोपों को नकारा

AAP ने दिल्ली पुलिस का आरोप लगाया है। कहा CM केजरीवाल को नजरबंद किया है।

झारखंड: रांची में लेफ्ट पार्टियों ने बाइक मार्च निकाला

शिवसेना नेता संजय राउत ने कही ये बात…

कर्नाटक: बेंगलुरु में कांग्रेस ने विधान सौध में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली : टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर 13वें दिन भी डटे प्रदर्शनकारी किसान

आंध्र प्रदेश: भारत बंद के समर्थन में लेफ्ट पार्टियों का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

पंजाब: अमृतसर में भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद

पश्चिम बंगाल में भारत बंद का असर…

दिल्ली: किसानों ने की आज सुबह अरदास