Bharat Biotech द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का आंकड़ा हुआ जारी, 81% प्रभावी

Bharat Biotech: बता दें कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से बनाए गए कोरोना टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे जारी हुए हैं।

Avatar Written by: March 3, 2021 8:26 pm
Covaxine

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले में लगातार काबू में आते जा रहे हैं ऐसे में कोरोना को पूरी तरह से मात देने के लिए स्वदेशी वैक्सीन के टीकाकरण का भी अभियान जारी है। बता दें कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से बनाए गए कोरोना टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे जारी हुए हैं। भारत बायोटेक ने इन आंकड़ों को लेकर बताया है कि तीसरे चरण में यह टीका 81 फीसदी तक प्रभावी पाया गया है। वहीं इस ट्रायल में 25 हजार 800 लोगों को टीका लगाया गया था। इसको लेकर कहा जा रहा है कि देश अब तक का यह सबसे बड़ा ट्रायल है। गौरतलब है कि पहले ही इस टीके को सरकार आपातकालीन मंजूरी दे चुकी है और एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका पहला डोज लिया।

Bharat Biotech

वहीं इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा आया भी नही था, उससे पहले ही इस वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने पर विपक्षी पार्टियों और कई विशेषज्ञों ने सवाल उठाए थे। यही कारण रहा कि इसकका टीका लगवाने से कई लोग कतराते थे। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण के दूसरे चरण में यह टीका लगवाकर संदेश दे दिया था कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

PM Narendra Modi

भारत बायोटेक के चेयरमैन और एमडी डॉ. कृष्णा इल्ला ने आंकड़ों को लेकर कहा, ”यह वैक्सीन विकास, विज्ञान और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में में यह अहम दिन है। फेज 3 के आज के रिजल्ट के साथ हमने कोविड-19 वैक्सीन के फेज 1, 2 और 3 के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनमें करीब 27000 प्रतिभागी थे।” उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही यह नए स्ट्रेन को रोकने में भी सक्षम है।