newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बनाई आजाद सामाज पार्टी

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यहां रविवार को सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (आसपा) रखा है।

नोएडा। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यहां रविवार को सेक्टर 70 स्थित बसई गांव में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया। उन्होंने पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (आसपा) रखा है। संविधान की शपथ लेकर उन्होंने आसपा (एएसपी) के गठन की घोषणा की। पार्टी का झंडा नीले रंग का है।

BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR AZAD PARTY ASP
पार्टी के नाम की घोषणा के समय बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। ये भी बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए और सदस्यता ग्रहण करने के लिए 28 पूर्व विधायक और 6 पूर्व सांसद भी पहुंचे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज जयंती है। वह 90 के दशक में देश में दलितों के प्रमुख नेता और चेहरा रहे।

कोरोनावायरस : भीम आर्मी के कार्यक्रम को इजाजत नहीं

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रविवार को सेक्टर 70 स्थित नोएडा के बसई गांव में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान करने वाले हैं, लेकिन कोरोनावायरस के चलते पुलिस ने इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है। डीसीपी जोन 2 हरीश चंदर ने आईएएनएस को बताया, “जिस गेस्टहाउस में कार्यक्रम आयोजित होना था, वहां कोरोनावायरस के चलते नोटिस चिपकाया गया था और कोई भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गई है।”

BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR AZAD PARTY ASP

गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस के चलते मनोरंजन के किसी भी कार्यक्रम की और लोगों के एकसाथ एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी गई है। “भीम आर्मी की नई पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी (एएसपी) है। लेकिन कोरोनावायरस को देखते हुए जिस स्थल को भीम आर्मी ने चुना था, पुलिस ने वहां रोक लगा दी है।” पुलिस ने उस स्थल पर ताला जड़कर एक नोटिस लगा दिया है और नोटिस पर लिखा है कि कोरोनावायरस के चलते आप कहीं भी जनसभा या किसी तरीके का कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते।

BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR AZAD PARTY ASP

बड़ी संख्या में भीम आर्मी के समर्थक और कार्यकर्ता हालांकि कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचे हुए हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे हैं। लेकिन कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलने से उनमें मायूसी छाई है। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने नारेबाजी की।