newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एमपी : संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार, हफ्ते में दो दिन बंद रहेगा भोपाल

कोरोना के मामले पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। ऐसे में भोपाल को हफ्ते में दो दिन बंद करने का ऐलान किया गया है।

भोपाल। कोरोना के मामले पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। ऐसे में भोपाल को हफ्ते में दो दिन बंद करने का ऐलान किया गया है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उन्होंने निर्णय लिया है कि राज्य में बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए हफ्ते में दो दिन भोपाल को बंद रखा जाएगा। यह दिन हफ्ते में शनिवार और रविवार होंगे।

बता दें कि शहडोल में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज मिला है। मध्य प्रदेश देश के 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित वाले राज्यों में शामिल हो गया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 2730 हैं और 6892 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां इससे अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है।