CDS रावत की मौत पर खुशी जताने वालों पर होगा बड़ा एक्शन, कर्नाटक की BJP सरकार ने दिया आदेश

वहीं, इन सवालों को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने पुलिस महकमे के आला अफसरों को साफ निर्देश देते हुए साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के चिन्हित कर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का रूपरेखा तैयार कसर की जाए।

Avatar Written by: December 10, 2021 8:11 pm
gen bipin rawat

नई दिल्ली। गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ  (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 वरिष्ठ सैन्य शीर्ष कर्मियों की मौत ने हर किसी को सन्न कर दिया है। पूरा देश शोक में है। दुख है। जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य कर्मियों का निधन हमारे सैन्य बलों के लिए अपूनीय क्षति है। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के हर गलियारों में शोक की लहर दौड़ रही है। पीएम मोदी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पूरा देश में सोशल मीडिया पर तीनों ही सेनाओं के पितामह कहे जाने वाले जनरल बिपिन रावत की मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन यह सोचकर हैरानी होती है कि इसी सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग हैं, जो जनरल बिपिन रावत सहित तमाम वरिष्ठ सैन्य कर्मियों की हेलीकॉप्टर हादसे में हुए निधन पर खुशी जता रहे हैं।

यह विकृत मानसिकता के लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और हैरानी की बात ये है कि ऐसे लोगों में मीडियाकर्मियों  सहित समाज के प्रबुद्ध माने जाने वाले लोग भी शुमार हैं। अब ऐसे में यह समझ नहीं में नहीं आ रहा है कि आखिर ये लोग कौन हैं, आखिर इनकी कैसी  तरबियत रही है और किस विचारधारा ने इनकी पोषित किया है।  खैर, इस तरह के सवालों के उठने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

वहीं, इन सवालों को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने पुलिस महकमे के आला अफसरों को साफ निर्देश देते हुए साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के चिन्हित कर इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने का रूपरेखा तैयार कसर की जाए। उन्होंने कहा कि सोचकर हैरानी होती है कि ये लोग कौन हैं, एक तरफ जहां पूरा देश जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य् कर्मियों के निधन से  विचलित हैं, तो वहीं दूसरी तरफ से ये लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। सीएम की तरफ से साफ कहा चुका है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते वक्त बिल्कुल रहम  न किया जाए। ये लोग हमारे समाज के लिए धब्बा हैं, और इन धब्बों को समाज के बेहतरी के लिए साफ करना जरूरी है। सीएम ने कहा कि इस तरह के विकृत मानसिकता वाले लोगों को दंडित करने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी हरकतें फिर से ना की जा सकें।

bipin rawat

इसके अलावा उन्होंने कुन्नूर हादसे में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे कैप्टन वरूण सिंह का बेहतर उपचार करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि वरूण सिंह की स्वास्थ्य गतिविधियों पर पैनी निागहें रखी जा रही है। उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में सारी कोशिशें जारी हैं। बता दें कि कुन्नूर हादसे में जो हेलीकॉप्टर हादशे का शिकार हो गया था, उसमें इकलौते वरूण सिंह ही अभी तक सलामत हैं, लेकिन वो अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। पूरा देश उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है। उधर, भारतीय वायुसेना की तरफ से हेलीकॉप्टर क्रैश के संदर्भ जांच करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।