newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naveen Kumar Jindal: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले नवीन जिंदल को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए SC ने क्या कहा…

Naveen Kumar Jindal: बता दें कि विगत दिनों बीजेपी के निष्काषित नेता नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था और कई राज्यों में बीजेपी के दोनों ही नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

नई दिल्ली। बीजेपी से निष्काषित नेता नवीन जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादित टिप्पणी करने के मामले में शीर्ष अदालत से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में नवीन जिंदल के विरुद्ध कई राज्यों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके लिए वो उन सभी राज्यों में जाने के लिए बाध्य थे, लेकिन आज इसी पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवीन जिंदल को बड़ी राहत दे दी। आइए, आगे आपको बतातें हैं कि कोर्ट ने क्या फैसला दिया है…

सुप्रीम कोर्ट में CAA को लेकर कल सुनवाई, याचिकाओं की छंटनी के लिए दिया था 4 हफ्तों का समय - supreme court hearing on 31st october caa challenging pleas ntc - AajTak

जानें पूरा माजरा

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में दिए गए विवादित टिप्पणी के मामले में विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकी को राजधानी दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। अब अगर यह सभी मामले दिल्ली ट्रांसफर हो जाते हैं, तो उन्हें किसी दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं होगी। वे अब दिल्ली में ही रहकर सभी मामलों का निपटारा कर सकेंगे, अन्यथा इससे पूर्व वो दूसरे राज्यों में जाने को बाध्य थे।

बता दें कि विगत दिनों बीजेपी के निष्काषित नेता नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था और कई राज्यों में बीजेपी के दोनों ही नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यही नहीं, यह पूरा मामला इतना गंभीर हो चुका था कि कई लोग उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहे थे। जिसके बाद केंद्र की ओर से इन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई।

बीजेपी से बाहर किए जाने के बाद नवीन जिंदल ने कहा- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था | TV9 Bharatvarsh

बाद में मांगी माफी

ध्यान रहे कि इस पूरे मामले में नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे बयान से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। हालांकि,माफी मांगने के बावजूद भी देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अब यह पूरा मामला बेशक थम चुका है, लेकिन अभी दोनों को विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।