Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिंदे गुट, कर दी ऐसी मांग  

Maharashtra: दरअसल, खबर है कि शिंदे गुट अब इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। कोर्ट से विधानसभा उपाध्यक्ष से विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि बीते दिनों शिंदे के बगावती तेवर को ध्यान में रखते हुए उद्धव गुट की ओर बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी, जिस पर रोक लगाने की मांग अब बागी गुटों की ओर से की गई है।

सचिन कुमार Written by: June 26, 2022 8:28 pm

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष दिन व दिन गहराता ही जा रहा है। सीएम उद्धव की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, उद्धव गुट की ओर से सत्ता को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखकर यह कह पाना मुश्किल ही लगता है कि उनकी कोशिश कामयाब हो पाएगी, क्योंकि शिंदे गुट में बागी विधायकों की आमद में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में उद्धव गुट अल्पमत में आ चुका है। हालांकि, सीएम उद्धव साफ कर चुके हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और विधानसभा के शक्ति परीक्षण का सामना करेंगे। वहीं प्रतिदिन महाराष्ट्र में जारी राजनीति में नए-नए पहलू देखने को मिल रहे हैं। उधर, शिंदे गुट की ओर से सत्ता संघर्ष के बीच बाला साहब ठाकरे के नाम से पार्टी गठन का ऐलान किया जा चुका है, जिस पर सीएम उद्धव ने आपत्ति जताई है, तो अब इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति में पहले रार महज सीएम कुर्सी तक ही सीमित थी, जो कि अब शिवसेना पर अपनी बादशाहत कायम करने तक पहुंच चुकी है। वहीं, इस राजनीतिक संघर्ष को लेकर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी जारी है। जिस पर अब संजय राउत ने विवादित बयान भी दे दिया है। बहरहाल, अब ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में जारी रार क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बारे हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

supreme court

दरअसल, खबर है कि शिंदे गुट अब इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। कोर्ट से विधानसभा उपाध्यक्ष से विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है। बता दें कि बीते दिनों शिंदे के बगावती तेवर को ध्यान में रखते हुए उद्धव गुट की ओर बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई थी, जिस पर रोक लगाने की मांग अब बागी गुटों की ओर से की गई है। इसके साथ ही कोर्ट से मांग की गई है कि अजय चौधरी को विधायक दल के नेता पद से अपदस्थ किया जाए। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में सुनवाई के दौरान क्या कुछ फैसला लिया जाता है।

एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने 'शिवसेना बालासाहेब' रखा अपने गुट का  नाम - Hindi News, Daily News, Jharkhand News

फिलहाल तो महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल का आलम है। जहां एक तरफ उद्धव गुट की ओर से सीएम की कुर्सी बचाने की जद्दोजहद जारी है, तो वहीं शिंदे गुट की ओर से  बगावती सूर दिन व दिन तेज होते जा रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र की राजनीति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम