Satyendra Jain: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे सत्येंद्र जैन की पत्नी को मिली बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत

Delhi: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में घिरे दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को बड़ी राहत मिली है।आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

सचिन कुमार Written by: August 6, 2022 3:52 pm

नई दिल्ली। मनी लॉड्रिंग के आरोपों में घिरे दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को राउज एवेन्यू अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी है। अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख 20 अगस्त तय की गई है। उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। बीते दिनों प्रवर्तन निदेशलाय ने उन्हें मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इससे पहले उनके पति व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉड्रिंग मामले में आरोपी बनाया गया था। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप था। बीते दिनों ईडी की छापेमारी के दौरान उनके पास भारी मात्रा में सोना और कैश का जखीरा प्राप्त हुआ था, जिसके बाद बीजेपी सीएम केजरीवाल पर हमलावर हो गई थी। बीजेपी दिल्ली सरकार से सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग कर रही थी, लेकिन केजरीवाल सराकर लगातार उनके पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करने में लगे हुए थे। उन्होंने इस पूरे मसले पर बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर जैन की गिरफ्तारी को बीजेपी द्वारा रची गई साजिश बताया था, जिसके बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया था।

satyendra jain

बता दें कि विगत दिनों ईडी ने अपनी जांच के तहत इस पूरे मामले में पूनम पांडे को भी तलब किया था। जिसके बाद उन पर कई राउंड पूछताछ की गई थी। हालांकि, शुरुआती दौर में जिस तरह ईडी ने उनके खिलाफ शिकंजा कसा था, उसे देखते हुए माना जा रहा था कि अब उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है, लेकिन राहत की बात यह रही कि उनके खिलाफ एजेंसी की तरफ से ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बहरहाल, अब इस पूरे मामले की सुनवाई आगामी 20 अगस्त को होगी। तब देखना होगा कि इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।

satyendra Jain

ज्ञात हो कि इस पूरे मामले की जांच में ईडी अब तक सत्येंद्र जैन के साथ ही उनकी पत्नी पूनम जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, सुनील कुमार जैन, अजीत कुमार जैन को भी आरोपी बनाया है। ध्यान रहे कि बीते दिनों इस पूरे मामले में बीजेपी ने बीते दिनों में मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा था कि गिरप्तारी का अगला नंबर उनका है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम