newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Murder: कन्हैयालाल हत्या पर बड़ा खुलासा, हत्यारे ने 5000 खर्च कर लिया था बाइक नंबर, 26/11 हमले से जुड़े तार

Udaipur Murder: इसके अलावा कन्हैयालाल की हत्या के तार अब मुंबई हमले से जुड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, रियाज और गोस मोहम्मद कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद जिस बाईक से भाग रहे थे। उसका नंबर मुंबई हमले की तारीख से मेल खा रहा है। जिसका नंबर 2611 है।

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA कन्हैयालाल की हत्या को हर एंगल से खगालने की कोशिश कर रही है। इस वारदात में पाकिस्तान संगठन इस्लामी ए दावत का कनेक्शन भी सामने आया था। इसी बीच कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद की वाट्सएप चैट से कई बड़ी  जानकारियां सामने आई है। जांच टीम के मुताबिक कन्हैयालाल के अलावा कई और लोग आरोपियों के निशाने पर थे। इसके साथ ये भी जांच पड़ताल में पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वीडियो पाकिस्तान से संचालित एक वाट्सएप ग्रुप में भी भेजा था।

UDAIPUR KAND

इसके अलावा कन्हैयालाल की हत्या के तार अब मुंबई हमले से जुड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, रियाज और गोस मोहम्मद कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद जिस बाईक से भाग रहे थे। उसका नंबर मुंबई हमले की तारीख से मेल खा रहा है। जिसका नंबर 2611 है। बता दें कि 26 नवंबर 2011 में मुंबई में हुए आतंकवादी हुए थे। खबरों के अनुसार, आरोपियों ने मुंबई आतंकी हमले को याद रखने के लिए बाइक नंबर 2611 खासतौर पर इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस की टीम बाइक की खरीद और अन्य पड़ताल में जुट गई है। इसके साथ ही ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि इस खास नंबर को लेने के लिए 5000 रुपये अतिरिक्त पैसे दिए थे। बताया जा रहा है कि बाइक साल 2013 में खरीदी गई थी।

बता दें कि आज ही कन्हैयालाल के हत्या के आरोप में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की आरोपियों ने दिनदहाड़े उनकी दुकान में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी धमकी दी थी। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार किया था।