newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, साल्वर गैंग के लीडर सहित 21 लोगों को किया गिरफ़्तार

UP: प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही इसके निर्देश द्वारा परीक्षा दी गई थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है जो पुराना नकल माफिया है।

नई दिल्ली। दिनांक 31-07-2022 को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले सॉल्वरों गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया। बता दें कि आज जनपद अयोध्या ,अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी ,कानपुर नगर, लखनऊ, और वाराणसी के 12 जनपदों से कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी।

cheating, यूपी एसटीएफ ने पेपर सॉल्वर गैंग का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार - up stf exposed paper solver gang in up, 6 arrested - Navbharat Times

एसटीएफ को पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ साल्वर गैंग परीक्षक की सूचना को भंग करेंगे ब्लूटूथ डिवाइस आदि का इस्तेमाल करके अभ्यर्थियों को अनुचित नकल कराने का प्रयास करेंगे। नकल कराने वाले कुल 21 व्यक्ति पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न स्थानों से STF द्वारा गिरफ्तारी किए गए हैं।

UP: STF ने 3 जिलों से सॉल्वर गैंग के 15 सदस्यों को पकड़ा, फर्जी रूप से दे रहे थे TGT परीक्षा - Lucknow UP STF team caught 15 members of Solver Gang

प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही इसके निर्देश द्वारा परीक्षा दी गई थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है जो पुराना नकल माफिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम