Maharashtra: नागपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, विस्फोटक सामग्री से भरा बैग हुआ बरामद

Maharashtra: मिली जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मेन गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास एक लावारिस बैग देखा। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

Avatar Written by: May 10, 2022 10:00 am

नई दिल्ली। हाल ही में पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग (IB) के हेड क्वार्टर में हुए धमाके की सनसनी के बीच अब महाराष्ट्र में नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर सोमवार की शाम जिलेटिन की 54 छड़ों और एक डेटोनेटर से भरा एक बैग पाया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मेन गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास एक लावारिस बैग देखा। इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। एक पुलिसकर्मी द्वारा जब बैग की जांच की गई तो उसमें जिलेटिन की छड़ का एक पैकेट मिला। इस बैग में जिलेटिन के साथ पावर सर्किट भी मिला जो विस्फोट के काम आता है।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया। बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और उसने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सावधानी के तौर पर उस इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने आगे बताया कि ”इस बात का पता लगाने के लिए कि बैग किसने रखा है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की खंगाल रही है।”

बता दें, पिछले साल फरवरी के महीने में मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक लावारिस कार मिली थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं। हालांकि, बाद में इस गाड़ी के मालिक का पता चल गया था। अंबानी के घर के बाहर मिली गाड़ी मनसुख हिरेन की थी, जिनका शव बाद में खाड़ी में मिला था।

Latest