newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें, ‘देश बड़े लक्ष्य तय करना और उसे हासिल करना बखूबी जानता है’

PM Modi: बीते दिन देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड पूरा करने की खुशी में जश्न मनाया गया है। ऐसे में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ टीकाकरण पर देशवासियों को बधाई दी है।

नई दिल्ली। बीते दिन देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड पूरा करने की खुशी में जश्न मनाया गया है। ऐसे में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 100 करोड़ टीकाकरण पर देशवासियों को बधाई दी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे वक्त पर किया जा रहा है, जब एक दिन पहले ही देश ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

देश बड़े लक्ष्य तय करना और उसे हासिल करना बखूबी जानता है लेकिन इसके लिए हमें सतत सावधान रहने की जरूरत है। हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है।

हमें हर छोटी से छोटी चीज जो मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा।

अगर मेरे देश की वैक्सीन मुझे सुरक्षा दे सकती है तो मेरे देश का उत्पादक, मेरे देश में बने सामान, मेरी दिवाली और भी भव्य बना सकते हैं।

देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया।गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! इसलिए ये सुनिश्चित किया गया कि वैक्सीनेशन अभियान पर VIP कल्चर हावी न हो।

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ”जब 100 साल की सबसे बड़ी महामारी आई, तो भारत पर सवाल उठने लगे। क्या भारत इस वैश्विक महामारी से लड़ पाएगा? भारत दूसरे देशों से इतनी वैक्सीन खरीदने का पैसा कहां से लाएगा? भारत को वैक्सीन कब मिलेगी? भारत के लोगों को वैक्सीन मिलेगी भी या नहीं?”

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ”हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया तो दूसरी तरफ उसे बड़ी सफलता भी मिली। भारत ने कल 100 करोड़ वैक्सीन डोज़ का कठिन लेकिन असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया। इस उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की कर्तव्यशक्ति लगी है इसलिए ये सफलता हर देशवासी की सफलता है।”

बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन की अभी तक 1006234803 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 71,09,80,686 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है। जबकि 29,53,02,676 लोग ऐसे हैं जिन्हे फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने के मौके पर पीएम मोदी गुरुवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने डॉक्टर्स से मुलाकात की और अस्पताल में मरीजों का हाल भी जाना।

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान देश को 9 बार संबोधित किया है। जिसमें देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील से लेकर लॉकडाउन का अपील भी शामिल है।

19 मार्च 2020 जब देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की

24 मार्च 2020 जब देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया

3 अप्रैल 2020 जब 9 मिनट लाइटें बंद करने की अपील की

14 अप्रैल 2020 जब देश में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया

12 मई 2020- आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया

30 जून 2020- अन्न योजना बढ़ाने का ऐलान

20 अक्टूबर 2020- लोगों से अपील की, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

20 अप्रैल 2021- देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे आखिरी विकल्प मानने का जोर डाला गया

7 जून 2021- पीएम मोदी ने नई वैक्सीन नीति का ऐलान किया।