newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: 20 अक्टूबर से होगी बिहार चुनाव में सीएम योगी की एंट्री, करेंगे ताबड़तोड़ 18 रैलियां

Bihar Election: भाजपा(BJP) ने बिहार चुनाव में भगवा परचम लहराने का जिम्मा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) को दिया है। ऐसे में सीएम यो‍गी कल कैमूर से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारेगी। बता दें कि सीएम योगी इस चुनावी दौरे में ताबड़तोड़ 18 रैलियां करेंगे। इनका मकसद बिहार चुनाव में भाजपा को जीत दिलाना होगा। वहीं सीएम योगी के चुनावी कार्यक्रम पर गौर करें तो भाजपा ने बिहार चुनाव में भगवा परचम लहराने का जिम्मा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। ऐसे में सीएम यो‍गी कल कैमूर से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में पहले चरण में मतदान के लिए छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि पहले चरण के अलावा सीएम योगी अगले दो चरणों के चुनाव में भी बिहार आ सकते हैं। उनके अगले दो चरणों की रैलियों के लिए भी ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा कल कैमूर के रामगढ़ विधानसभा में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसके लिए भाजपा ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं।

CM Yogi Security

कुछ ऐसा होगा बिहार में सीएम योगी का चुनावी कार्यक्रम

20 अक्टूबर का चुनावी कार्यक्रम

12 बजे कैमूर जिले से अरवल के लिए होंगे रवाना
1 बजे होगी अरवल विधानसभा में जनसभा
दोपहर 2 बजे रोहतास में जनसभा
रोहतास के काराकाट विधानसभा में योगी की जनसभा
शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना

yogi adityanath in delhi

21 अक्टूबर का चुनावी कार्यक्रम

21 अक्टूबर को यूपी सीएम की होंगी 3 जनसभाएं
पहली बड़ी जनसभा सुबह 11 बजे जमुई विधानसभा में
जमुई से इंटरनेशनल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह हैं बीजेपी उम्मीदवार
जमुई से मुख्यमंत्री भोजपुर होंगे रवाना
भोजपुर के तरारी विधानसभा में अगली जनसभा
दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री की तरारी विधानसभा में जनसभा
मुख्यमंत्री योगी की राजधानी पटना के पालीगंज विधानसभा में तीसरी जनसभा
दोपहर 2.30 बजे होगी मुख्यमंत्री की जनसभा
शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पटना से लखनऊ होंगे रवाना