newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये बडे़ वादे

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को  कांग्रेस पार्टी ने पटना में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को  कांग्रेस पार्टी ने पटना में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र 2020 नाम दिया है। बता दें कि बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद शक्ति सिंह गोहिल समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे। कांग्रेस को महागठबंधन में 70 सीटें मिली है। पार्टी लगातार मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है।

Congress manifesto

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आने के बाद बिहार के लोगों को पानी का अधिकार और लड़कियों को पहली कक्षा से स्नातकोत्तर (पीजी) तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है। कांग्रेस नेता और सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, हमारा ‘बदलाव पत्र’ किसानों के लिए ऋण माफी, बिजली बिल माफी और सिंचाई की बढ़ती सुविधाओं के बारे में बात करता है। अगर हमारी सरकार बिहार में सत्ता में आती है, तो हम अलग राज्य किसान बिल लाकर एनडीए सरकार के कृषि कानूनों को खारिज कर देंगे जैसा कि हमने पंजाब में किया था।

इधर, बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि घोषणा पत्र में 12 मुख्य विंदुओं को रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राजीव गांधी कृषि न्याय योजना लागू किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को पानी का अधिकार दिया जाएगा तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि महागठबंधन के सत्ता में आने के बाद बालिकाओं को पहली कक्षा से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। घोषणा पत्र में खिलाड़ियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। खिलाड़ियों के लिए श्रीकृष्ण सिंह प्रोत्साहन योजना लागू करने का वादा किया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पद (नौकरी) देने की बात कही गई है। घोषणा पत्र में इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना लागू करने का वादा किया गया है।

Congress manifesto

इस दौरान नेता राजबब्बर ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।