newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election : आखिरकार लंबी खींचतान के बाद महागठबंधन में हो गया सीटों का बंटवारा

Bihar Assembly Election 2020 : आखिरकार लंबी खींचतान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फैसला हो ही गया। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस (Congress) 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर लड़ेंगी।

नई दिल्ली। आखिरकार लंबी खींचतान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए विपक्षी महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फैसला हो ही गया। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस (Congress) 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर लड़ेंगी। महागठबंधन के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की जानकारी दी। इसमें महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (माले), सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा हैं।

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम-4, सीपीआई-6, सीपीआई (माले)- 19 , कांग्रेस-70 और RJD-144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बातचीत के बाद महागठबंधन में सीटों का मामला सुलझ गया था। बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी था, जो शनिवार हो गया।

वहीं, कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यूपीए के सभी घटकों ने गठबंधन के रूप में एक साथ आने का फैसला किया है। राजद के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकासशील इंसान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे। हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें।

 महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा, वीआईपी बोले-खंजर घोंपा गया!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए। इसके बाद उसके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मुकेश सहनी ने कहा, “मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया है। मुझे 20 से 25 सीटें देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां धोखा दिया गया है।”

उन्होंने महागठबंधन छोड़ने की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस से बाहर हो गए।