newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नतीजों में बदलते रूझान, कांटे की टक्कर में NDA के हाथ सत्ता, महागठबंधन पिछड़ा

Bihar Election Results 2020: बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना प्रारंभ हो गई है। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

पटना। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को मतगणना जारी है। इस बीच, शुरूआती रूझानों में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में कांटे की टक्कर है। थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है और किसे निराशा मिली है। मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।

Bihar Election

अपडेट-

जमुई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह जीतीं।

चंद्र भूषण कुमार, उप चुनाव आयुक्त ने कहा कि, “1 घंटे पहले सोशल मीडिया में एक संदेश मिला था कि किसी एक पार्टी द्वारा 119 सीटें जीतने की बात कही गई है। लेकिन सही स्थिति यह है कि अभी तक कुल 146 सीटों पर जीत दिखाई जा रही है और 97 सीटों पर रूझान दिखाए गए हैं।”

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कथित रूप से मतगणना को प्रभावित करने के मुद्दे को उठाने के लिए राजद और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा।

RJD Manoj jha

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानन्‍द राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से रवाना हुए।

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी (फाइल तस्वीर) 16034 वोटों से जीते।

बिहार में 7737 निर्धारित राउंड में से 4858 पर मतगणना पूरी हो चुकी है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों में आधे से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है

चुनाव आयोग ने बताया आधे से ज्यादा वोटों की गिनती का काम पूरा हो चुका है

चुनाव आयोग ने बताया कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जारी है मतगणना

चुनाव आयोग ने बताया 9 सीटों पर 500 का अंतर

चुनाव आयोग ने बताया 18 सीटों पर अंतर 1000 से भी कम का

33 सीटों पर 2000 से कम का अंतर

चुनाव आयोग ने बताया 50 से ज्यादा सीटों पर 1000 से 5000 के बीच का अंतर

बिहार में NDA की चाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।”

राजद उम्मीदवार दरभंगा ग्रामीण से जीत गए हैं। उन्होंने जदयू के फराज फातमी को करीब 34491 वोटों से हराया।

दोपहर तीन बजे सामने आए चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार एनडीए 128 सीटों और महागठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बसपा- दो, एआईएमआईएम- दो, लोजपा- दो और अन्य- चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘किसी भी चुनाव के परिणाम चाहे जो भी हों, यह ईवीएम को दोष देने से रोकने का समय है। मेरे अनुभव में, ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है।’

दरभंगा से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 67248 वोटों से अपने विरोधी को हराया है।

पटना में भाजपा महिला मोर्चा ने ढोलक बजाया, एक दूसरे पर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया क्योंकि ताजा आंकड़ों के अनुसार एनडीए महागठबंधन से आगे चल रही है।

शाम पांच बजे दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे।

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं। अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं। कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है। इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे।

चुनाव आयोग ने 243 विधानसभा सीटों में से 242 के रुझान जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, एआईएमआईएम- दो, बसपा-एक, भाजपा-73, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- दो, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-14, निर्दलीय-6, कांग्रेस-21, जनता दल यूनाइडेट-48, लोक जनशक्ति पार्टी-4, राष्ट्रीय जनता दल-61, विकासशील इंसान पार्टी-6 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अबतक एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

आज दोपहर एक बजे चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस ब्रीफिंग करेंगे। यह चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लाइव उपलब्ध होगा। उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन, चंद्रभूषण कुमार और आशीष कुंद्रा ब्रीफिंग करेंगे।

रुझानों के आधार पर एनडीए को बढ़त मिल रही है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पटना में भाजपा दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है। यहां लोग ढोल बजाकर नाच रहे हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। भाजपा 70 पर तो राजद 69 सीटों पर आगे चल रही है।

शुरुआती रुझानों में हसनपुर से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं राघोपुर से तेजस्वी यादव बढ़त बनाए हुए हैं।

243 सीटों में से 183 के लिए चुनाव आयोग ने रुझान जारी कर दिया है। एनडीए 97 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा-53, जेडीयू-39, विकासशील इंसन पार्टी- 5 पर आगे है। 82 सीटों पर महागठबंधन आगे चल रही है। राजद-54, कांग्रेस-14 और वामदल-14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं एक सीट पर बसपा, 4 पर लोजपा और एक पर एआईएमआईएम आगे है।

जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘एक साल पहले, राजद लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। लोकसभा परिणामों के अनुसार, जदयू और सहयोगियों को 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। पिछले एक साल में, ब्रांड नीतीश को कोई नुकसान नहीं हुआ है हम केवल कोविड-19 के प्रभाव के कारण हार रहे हैं।’

शिवसेना सांसद संजय राउत एक युवा लड़का जिसने कल ही अपनी जिंदगी के 30 साल पूरे किए और वो बिहार में जिस तरह से टक्कर दे रहा है। ये आने वाली राजनीति के लिए अच्छा संकेत है। 15साल से तो नीतीश कुमार की ही सरकार थी तो कौन सा जंगलराज वहां था…तेजस्वी के नेतृत्व में मंगलराज शुरू होगा।

रुझानों में बड़ा उलटफेर करते हुए एनडीए ने बाजी को पलट दिया है। अपने दम पर गठबंधन को 125 सीटों पर बढ़त मिल रही है।

बांकीपुर से प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया पीछे चल रही हैं। बिहारीगंज से शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव पीछे चल रही हैं।

रुझानों में तेजस्वी यादव को बहुमत मिल गया है। पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन को 123 तो एनडीए को 93 सीटे मिलती हुई दिख रही हैं।

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर जुट गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है।

दिनारा से लोजपा उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह आगे चल रहे हैं। वे भाजपा छोड़कर लोजपा में शामिल हुए थे। लालू यादव के समधी चंद्रिका राय आगे चल रहे हैं। जीतन राम मांझी इमामगंज से आगे चल रहे हैं। मिथिलांचल में वीआईपी आगे चल रही है।

अबतक के रूझानों के मुताबिक, एनडीए 52 और महागठबंधन 76 सीटों पर आगे है। अभी आरजेडी 44 और कांग्रस दस सीटों पर आगे है। वहीं जेडीयू 18 और बीजेपी 20 सीटों पर आगे है।

बिहार में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले ही काउंटिंग सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ दिखने लगी है। पटना के काउंटिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं।

मतगणना शुरू होते ही राजद नेता और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी भव बिहार कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘तेजस्वी भवः बिहार!’