newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तेजस्वी और तेज प्रताप आमने-सामने? हेलीकॉप्टर में घूमते दिखते तेजस्वी तो तेज प्रताप ने कह दी ये बात

Bihar Election 2020: बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको देखते हुए सभी राजनीति दल सूबे में जोर शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav) इन दिनों साइकिल से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

नई दिल्ली। बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है। जिसको देखते हुए सभी राजनीति दल सूबे में जोर शोर से प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav) इन दिनों साइकिल से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा सीट पर चुना लड़ रहे तेजप्रताप यादव साइकिल पर ही बैठ कर गावों में सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप आमने-सामने आ गए है। दरअसल प्रचार करने को लेकर तेज प्रताप ने अपने छोटे तेजस्‍वी यादव पर ही हमला बोला दिया। तेज प्रताप यादव ने ट्विटर के जरिए तेजस्वी पर वार किया है। बता दें कि बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है।

तेज प्रताप यादव से अपने चुनाव प्रचार की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। इसके साथ तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि तेरे 20 हैलीकाॅप्टर तुम्हीं को मुबारक हो..!

बता दें कि इससे पहले तेजस्‍वी यादव ने राघोपुर से अपने नामांकन का पर्चा भरने से पहले मां राबड़ी देवी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप यादव का भी पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।