newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: मतगणना के बीच EC की प्रेस कांफ्रेंस, EVM से नहीं हो सकती छेड़छाड़, रिजल्ट आने में हो सकती है देरी

Bihar Election Result: चुनाव आयोग(Election Commission) ने कहा कि, 1.45 तक 25 फीसदी वोटों (करीब 1 करोड़) की गिनती हो पाई है। कुल 55 जगहों पर गिनती हो रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि इसबार 19-51 राउंड में वोटों की गिनती हो रही है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पहले भी अनुमान लगाया जा रहा था कि इसबार नतीजे आने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में नतीजों के दिन चुनाव आयोग ने दोपहर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि आखिर कबतक नतीजे आ सकते हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कहा कि,  उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने बताया कि, “बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है।” वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(CEO) एच.आर. श्रीनिवास ने जानकारी दी कि, “करीब 4.10 करोड़ मतदान हुए हैं और अब तक 92 लाख मतगणना हो चुकी है। मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है। औसत 35 राउंड मतगणना होगी, मतगणना देर शाम तक चलेगी।” इसके अलावा चुनाव आयोग की तरफ से नतीजों को लेकर कहा गया है कि बिहार में कोरोना वायरस की वजह से इस बार वोटों की गिनती में ज्यादा वक्त लग रहा है।

Bihar Election pic voting line

चुनाव आयोग ने कहा कि, 1.45 तक 25 फीसदी वोटों (करीब 1 करोड़) की गिनती हो पाई है। कुल 55 जगहों पर गिनती हो रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि इसबार 19-51 राउंड में वोटों की गिनती हो रही है।

उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने कहा, यह कई बार स्पष्ट किया गया है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है। आयोग ने 2017 में भी ईवीएम को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था। ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है और आगे इसके लिए कोई स्पष्टता पेश करना नहीं रह जाता।

Election Commission

चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना की वजह से इस बार गिनती के राउंड अधिक होंगे, ऐसे में चुनाव नतीजे देर रात तक ही आ सकेंगे। आयोग ने बताया कि अभी तक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है। औसतन पहले 26 राउंड की गिनती होती थी लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण 35 राउंड में गिनती हो रही है। आयोग ने बताया कि अभी तक अधिकांश सीटों पर 12 से 15 राउंड वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।

evm

आपको बता दें कि रुझानों में NDA सरकार बनाता दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे है। जिसमें BJP 73, JDU 47 और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) 7 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे है। महागठबंधन में RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे है। यह रुझान 1 बजे तक के हैं।