Bihar Elections 2020: क्या है तेजप्रताप और तेजस्वी का उम्र विवाद? जानें यहां

Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। एक तरफ कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर विवाद सामने आ रहा है।

Avatar Written by: October 15, 2020 6:49 pm

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। एक तरफ कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर विवाद सामने आ रहा है। दरअसल दोनों भाइयों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। उसके मुताबिक छोटे बेटे की उम्र बड़े बेटे से ज्यादा लिखी गई है। इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है।

tejaswi tejpratap

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए शपथपत्र में तेज प्रताप यादव ने अपनी उम्र 30 वर्ष बताई है जबकि तेजस्वी यादव ने अपनी आयु 31 वर्ष लिखी है। तेज प्रताप हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अपना नामांकन 13 अक्टूबर को दाखिल किया था जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अपना नामांकन 14 अक्टूबर को दाखिल किया है। बता दें कि तेज प्रताप ने इस बार चुनाव के लिए अपनी सीट बदली है जबकि तेजस्वी पिछली बार भी राघोपुर विधानसभा सीट से ही चुनाव जीते थे।

tejpratap and tejasvi yadav

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने शपथपत्र में अपनी शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी है। तेज प्रताप ने शपथ पत्र में कहा है कि बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट पास हैं। तेजस्वी यादव ने बताया है कि वे 9वीं पास हैं और उन्होंने दिल्ली के आरके पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से 9वीं की कक्षा पास की है।

तेजस्वी यादव के शपथपत्र के मुताबिक पिछले 5 वर्षों से उनकी सालाना आय मे लगातार कमी आई है। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान उनकी सालाना कमाई 39,80,490 रुपए थी जो 2016-17 में घटकर 34,70,220 रुपए, फिर 2017-18 में घटकर 10,93,040 रुपए और 2018-19 में घटकर सिर्फ 1,41,750 रुपए रह गई थी। हालांकि 2019-20 के दौरान कमाई में हल्की बढ़ोतरी हुई और सालाना कमाई 2,89,860 रुपए दर्ज की गई है।