newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election 2020: मतदाताओं से पीएम मोदी और अमित शाह की अपील, ट्वीट कर कही ये बात

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वोटरों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।’

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हर बिहारवासी का बहुमूल्य वोट ही प्रदेश को लूट और अपराध के काले युग से निकाल कर विकास और सुशासन के सुनहरे पथ पर लाया है। आज दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, समृद्धि और प्रगति बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।’

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहले मतदान, फिर जलपान। बिहार की जनता आज अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए दूसरे चरण का मतदान करने वाली है। सभी मतदाताओं से अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जन-भागीदारी सुनिश्चित कर अपना योगदान अवश्य दें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।’