newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार में कोरोना वायरस का मामला आया सामने, चीन से लौटी छात्रा अस्पताल में भर्ती

चीन में कोरोनावायरस ने हड़कंप मचा रखा है। वहां अभी तक इसके कारण 80 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अलावा यह वायरस दुनिया के अन्य देशों में भी दस्तक दे रहा है।

नई दिल्ली। चीन में कोरोनावायरस ने हड़कंप मचा रखा है। वहां अभी तक इसके कारण 80 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के अलावा यह वायरस दुनिया के अन्य देशों में भी दस्तक दे रहा है। भारत में भी कुछ संदिग्ध मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद रविवार को जयपुर में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में भी एक लड़की के इसकी चपेट में होने की आशंका है।

Coronavirus

बिहार की राजधानी पटना में चीन से लौटी एक युवती को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। युवती बिहार के छपरा की रहने वाली है और कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है। युवती को पहले छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि युवती की बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने युवती को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया है।

Coronavirus china

पीएमसीएच में डॉक्टरों की एक टीम युवती का इलाज कर रही है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि छपरा की एक लड़की, जो हाल ही में चीन से लौटी है, में कोरोनावायरस के समान लक्षण दिखने के बाद छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लेकिन अब उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया जाएगा।

इस बीच पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ़ विनय कारक ने बताया कि “बीमार छात्रा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसकी बीमारी के लक्षण को देखते हुए उसके लिए विशेष कक्ष का इंतजाम किया गया है। उसके अस्पताल में आने के बाद उसके रक्त के नमूने लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलजी, पुणे भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि “पीएमसीएच के चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है और इस तरह से किसी भी बीमारी की आंशका को देखते हुए हम पूरी तरह तैयार हैं।”