newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का तबादला

इसके साथ ही कुमावत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हालांकि कुमावत जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार तथा अपर सदस्य, राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे।

पटना। एक ओर जहां बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वहीं राज्य सरकार ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का स्थानांतरण कर दिया। सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया है और उन्हें अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Principal Secretary Sanjay Kumar

उनकी जगह उदय सिंह कुमावत को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव के पद से स्थानांतरित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कुमावत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हालांकि कुमावत जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार तथा अपर सदस्य, राजस्व पर्षद के अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त हो जाएंगे।

Corona Test

बता दें कि मूल रूप से बिहार के ही रोहतास जिले के रहने वाले संजय कुमार 1990 बैच के आइएएस हैं और बेहद ईमानदार और तेज तर्रार अफसर के तौर उनकी पहचान रही है। वर्ष 2018 से पहले ये झारखंड में सीएम के प्रधान सचिव के पद पर थे और इसी वर्ष बिहार पहुंचने पर इन्हें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेवारी दी गयी। इसके बाद संजय कुमार को कैबिनेट सचिव पद की भी जिम्मेवारी दे दी गई थी। सबसे खास बात ये है कि संजय कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासी अधिकारी भी माने जाते रहे हैं।