बिहार के दूसरे दशरथ मांझी से मिलिए, जिसने 30 साल मेहनत कर बना डाली 3 किमी लंबी नहर

बिहार (Bihar) के रहने वाले दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के बारे में सभी ने सुना होगा। जिन्होंने एक पहाड़ को काटकर सड़क बना दी थी। जिसके चलते आज लोग दशरथ मांझी को माउंटेन मैन के नाम से भी जानते है।

Avatar Written by: September 13, 2020 5:34 pm

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के रहने वाले दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के बारे में सभी ने सुना होगा। जिन्होंने एक पहाड़ को काटकर सड़क बना दी थी। जिसके चलते आज लोग दशरथ मांझी को माउंटेन मैन के नाम से भी जानते है। बता दें कि मांझी बिहार के गया (Gaya) जिले के पास स्थित गहलौर गांव के रहने वाले थे। अब गया के रहने वाले एक बुजुर्ग लौंगी भुइयां (Laungi Bhuiyan ) ने भी कुछ वैसा ही कारनामा कर दिखाया है। सोशल मीडिया पर लोग लौंगी भुइयां की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

Laungi Bhuiyan

भुइयां गया जिले के लहथुआ इलाके में कोठीलावा गांव (Kothilawa Village) के रहने वाले हैं। उन्होंने 30 साल की अथक मेहनत के बाद तीन किलोमीटर लंबी एक नहर तैयार कर डाली है। ऐसा उन्होंने पड़ोस की पहाड़ियों से बारिश के पानी को अपने गांव के खेतों तक लाने के लिए किया। वहीं अब इसका फायदा गांव के 3000 लोगों को हो रहा है।

बता दें कि लौंगी भुइयां ने नहर खोदने का काम अकेले किया है। उनका कहना है कि गांव के एक तालाब तक पानी ले जाने वाली इस नहर को खोदने में 30 साल लग गए। लौंगी भुइयां की 30 साल की इस मेहनत से पूरे गांव को फायदा हो रहा है। उनके परिजन बताते हैं कि वह रोज घर से जंगल पहुंच जाया करते थे और अपने इस नहर को खोदने के काम में जुट जाते थे। उनके परिजनों ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया लेकिन भुइयां ने किसी की नहीं सुनी।

खुद भुइयां ने बताया कि उनकी पत्नी, बेटे और बहू सभी ने यह काम करने से उन्हें रोकने की कोशिश की थी, क्योंकि इसमें उन्हें कुछ मिलता नहीं था, कोई आमदनी नहीं थी। एक समय लोग उन्हें पागल कहने लगे थे, लेकिन आज पानी आने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने से चूक नहीं रहा हैं।