बिहार में फिर से सीएम होंगे नीतीश कुमार, NDA विधायकों की बैठक में हुआ फैसला

Bihar CM: बता दें कि रविवार को पटना(Patna) में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी मिलेगी।

Avatar Written by: November 15, 2020 1:52 pm
Rajnath singh Nitish kumar

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा मंथन कर रही थी। बता दें कि रविवार को पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी मिलेगी। मालूम हो कि नीतीश कुमार को फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है। खबरों की मानें तो कल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की। एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे। इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं।

Nitish kumar

वहीं बिहार के उपममुख्यमंत्री पद के लिए माना जा रहा है कि एक बार फिर से सुशील मोदी के नाम पर मुहर लग सकती है। बैठक के तुरंत बाद जानकारी सामने आई कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में डिप्टी सीएम के पद के लिए सुशील मोदी का नाम फाइनल किया गया है। हालांकि इसपर अभी फैसला साफ नहीं है।

Bihar MLA

माना जा रहा है कि नीतीश कुमार सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बैठक की बात करें तो इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में जीते एनडीए के सभी 125 विधायकों को बुलाया गया था। वहीं 13 नवंबर को सरकार गठन पर सवाल पूछे जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि सरकार गठन के सारे फैसले 15 नवंबर की बैठक में लिए जाएंगे। जोकि अब स्पष्ट है।