newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Political Crisis: नीतीश ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, BJP के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,  “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी “। उनके ट्वीट से साफ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है।

नई दिल्ली। बिहार की सियासत से अहम खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से 12.30 बजे का मिलने का समय मांगा है। इसके साथ ही इस मुलाकात के बाद ये साफ हो जाएगा। कि जेडीयू-भाजपा का साथ छोड़ देगी और आरेजडी-कांग्रेस के गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाएंगी। आपको बता दें कि करीब 17 साथ जेडीयू और भाजपा का टूटने वाला है। इससे पहले नीतीश ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक पर बुलाई। इसके साथ ये भी खबर है कि इस गठबंधन के टूटने से पहले भाजपा के कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। भाजपा समर्थन वापस लेने का भी ऐलान कर सकती है। डिप्टी सीएम तारकिशोर यादव ने घर के पर   भाजपा के विधायकों की बैठक भी की है।

जिसके बाद लगभग तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है कि राज्य में एनडीए की पुरानी सहयोगी जेडीयू करीब-करीब गठबंधन छोड़ने के लिए  तैयार है। वहीं बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,  “राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी “। उनके ट्वीट से साफ हो गया है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। इससे पहले कल खबर आई थी कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए तैयार है। लेकिन उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने एक शर्त रखी है। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के साथ-साथ गृह मंत्रालय भी चाहते है।

उधर भाजपा-जेडीयू के बीच विवाद पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। मैं पटना जा रहा हूं… हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी। मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं।”