newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru Road Rage Video: बाइकर्स की दंबगई, कार सवार ने बजाया हॉर्न तो की गाली गलौज, गाड़ी को भी पहुंचाया नुकसान

Bengaluru Road Rage Video: इसके कुछ देर बाद दोनों अपनी बाइक को बीच सड़क पर रोक देते है और कार वाले से भिड़ने लगते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 बाइक सवार शख्स मौके आ जाते है। इसके बाद एक बाइक वाला कार के पास जाकर गाड़ी को नुकसान पहुंचने लगता है। वहीं बवाल को देख कार वाला शख्स अपनी गाड़ी को पीछे करता है और वहां से निकल जाता है।

नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रोड रेज का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां कुछ बाइकर्स एक कार वाले के सामने अपनी दंबगई दिखाते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इन बाइक सवार युवकों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया है। चार युवकों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। वारदात गुरुवार की बताई जा रही है। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के आगे 4 युवक बाइक और स्कूटी चला रहे होते है। दोनों युवक सड़क पर गलत तरीके से दो पहिया वाहन चलाते है। इसी दौरान कार चला रहा शख्स बाइक सवार को देख हॉर्न बजा देता है। इसके बाद भी 2 बाइक सवार नहीं मानते है और अपनी गुंडागर्दी दिखाने लगते है। बीच सड़क पर बाइक को गलत ढंग से चलने लगते है, साथ ही कार वाले को गाली देने लगते है।

इसके कुछ देर बाद दोनों अपनी बाइक को बीच सड़क पर रोक देते है और कार वाले से भिड़ने लगते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 बाइक सवार शख्स मौके आ जाते है। इसके बाद एक बाइक वाला कार के पास जाकर गाड़ी को नुकसान पहुंचने लगता है। वहीं बवाल को देख कार वाला शख्स अपनी गाड़ी को पीछे करता है और वहां से निकल जाता है।

हालांकि इन बाइकर्स की दंबगई यहीं नहीं रूकी। इसके बाद चारों बाइक वाले गाड़ी वाले का पीछे करते हुए उसकी सोसाइटी तक पहुंच जाते है और एंट्री गेट पर उसके साथ भिड़ने लगते है। ये पूरी वारदात सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाती है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है।