newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संजय राऊत ने अहमदाबाद की पाकिस्तान से तुलना की तो भाजपा ने भड़ककर की ये मांग…

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अहमदाबाद की तुलना मिनी पाकिस्तान से (Ahmedabad compared to Pakistan) की है। जिसके बाद बीजेपी ने उनसे माफी मांगने को कहा है।

अहमदाबाद। शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। एक तरफ उन्होंने कंगना के लिए अपशब्द कहे और दूसरी तरफ उन्होंने गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद की तुलना पाकिस्तान (Ahmedabad compared to Pakistan) से कर दी।

Sanjay Raut, Shiv Sena

अहमदाबाद की तुलना पाकिस्तान से करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) भड़क गई और उनसे माफी मांगने को कहा गया है। दरअसल, बीजेपी ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अहमदाबाद की तुलना मिनी पाकिस्तान से की है। पार्टी का कहना है कि ऐसी बात कह कर राउत गुजरात को बदनाम कर रहे हैं।

बीजेपी ने कहा है कि संजय राउत को तुरंत गुजरात के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी ने उनके इस विवादित बयान को लेकर एक बयान जारी किया है।

kangana sanjay raut

क्या कहा था संजय राउत ने?

बता दें कि इन दिनों फिल्म कंगना और संजय राउत के बीच जुबानी जंग जारी है। पिछले दिनों कंगना ने मुंबई की तुलना PoK से की थी। उनके इस ट्वीट की शिवसेना ने जमकर आलोचना की थी। बाद में संजय राउत ने कहा था कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो अहमदाबाद की तुलना मिनी पाकिस्तान से करके देखें। इतना ही नहीं राउत ने कंगना को मुंबई न आने की भी धमकी दी है। शिवसेना सांसद ने कहा था अगर वो लड़की मुंबई और महाराष्ट्र को मिनी पाकिस्तान कहने के लिए माफी मांग लेगी तो मैं भी इसके बारे में सोचूंगा। क्या उसमें इतना साहस है कि अहमदाबाद के लिए यही कह सके?

माफी मांगे संजय राउत : बीजेपी

इस मुद्दे पर गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि शिवसेना नेता ने अहमदाबाद को छोटा पाकिस्तान कहकर गुजरात का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें गुजरात, अहमदाबाद और अहमदाबादियों से माफी मांगनी चाहिए।’ पंड्या ने कहा कि शिवसेना को गुजरात, गुजरातियों और गुजरात के नेताओं को जलन, घृणा और द्वेष की भावना से निशाने पर लेना बंद करना चाहिए।