newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भाजपा ने किया 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, ममता के खिलाफ नंदीग्राम से सुवेंदु लड़ेंगे चुनाव

West Bengal Election: पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए ममता बनर्जी की पार्टी ने अपने 291 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल और असम चुनाव के लिए पार्टी के हेडक्वार्टर में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई थी। शुक्रवार को पार्टी ने असम के लिए 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी। लेकिन उस समय मंथन के बाद भी पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए ममता बनर्जी की पार्टी ने अपने 291 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल और असम चुनाव के लिए पार्टी के हेडक्वार्टर में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हुई थी। शुक्रवार को पार्टी ने असम के लिए 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी। लेकिन उस समय मंथन के बाद भी पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई। अब आज भाजपा की तरफ से पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी की तरफ से की गई है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में आज 56 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं एक सीट पर आजसू को उम्मीदवार उतारने के लिए छोड़ा गया है जबकि दोनों चरणों के लिए होनेवाले 60 सीटों में से 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तो कर दी गई है। बल्कि तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा के मुख्यालय में पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह पहुंचे थे।

JP Nadda & Narendra Modi BJP HQ

भाजपा मुख्यालय में चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, थावर चंद गहलोत, मुकुल रॉय, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सुवेन्दु अधिकारी और राजीव बैनर्जी भी मौजूद थे।

भाजपा की तरफ से नाम का ऐलान करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली की जानकारी भी अरुण सिंह ने दी। पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल के दो चरणों के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। अपने सहयोगी आजसू के लिए भी भाजपा ने एक सीट छोड़ी है। जहां इन दो चरणों में पहले चरण में चुनाव होना है।

Mamata and Suvendu Adhikari

वहीं नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ पार्टी ने सुवेंदु अधिकारी को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद इस सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। क्योंकि इसी सीट से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।


खेजरी से शांतनु प्रमाणिक, रामनगर से सुरेश नायक, गोपीवल्लभपुर से संदीप महतो, खड़गपुर से तपन घुइया, बलरामपुर से बलेश्वर महतो चुनाव मैदान में होंगे। क्रिकेटर से नेता बने अशोक डिंडा को भी टिकट दिया गया है।

यहां देखिए 57 उम्मीदवारों के नाम की पूरी सूची