UP: अगले महीने से यूपी में फुल चुनावी मोड में आने जा रही BJP, इस तरह शुरू होगा अभियान

UP Election 2022: इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचेंगे। वह 7 अगस्त को दो दिन के दौरे पर यूपी की राजधानी आएंगे। नड्डा का इरादा बीजेपी से जीते 67 जिला पंचायत अध्यक्षों और 648 ब्लॉक प्रमुखों से मुलाकात का है। ताकि हर गांव तक बीजेपी की जीत का झंडा बुलंद किया जा सके।

Avatar Written by: July 27, 2021 8:55 am

लखनऊ। अगला महीना यानी अगस्त आते ही यूपी में विधानसभा चुनाव होने में महज छह महीने का वक्त रह जाएगा। ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में उतरने जा रही है। इसके तहत बड़े नेताओं के दौरे शुरू होंगे। जो लगातार बढ़ते जाएंगे। अगस्त में यूपी का पहला दौरा होगा गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का। वह पहली अगस्त को लखनऊ में होंगे। वैसे तो उनका कार्यक्रम सरोजनीनगर इलाके में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास का है, लेकिन बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक वह बड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव मैनेजमेंट पर भी चर्चा करेंगे।

BJP President Amit Shah and Yogi Adityanath
इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचेंगे। वह 7 अगस्त को दो दिन के दौरे पर यूपी की राजधानी आएंगे। नड्डा का इरादा बीजेपी से जीते 67 जिला पंचायत अध्यक्षों और 648 ब्लॉक प्रमुखों से मुलाकात का है। ताकि हर गांव तक बीजेपी की जीत का झंडा बुलंद किया जा सके। इसके अलावा नड्डा के एजेंडे में योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात का भी है। नड्डा के इस दौरे से बीजेपी का चुनाव अभियान फुल गियर में चलने जा रहा है। नड्डा पहले भी लखनऊ आए थे और उस दौरान उन्होंने मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर कई टास्क दिए थे।

JP Nadda & Yogi Adityanath

अब बात करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की। पहले मोदी को 30 जुलाई को यूपी आना था और सिद्धार्थनगर पहुंचकर सूबे में बने 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करना था। लेकिन, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का निरीक्षण न हो पाने के कारण अब मोदी का कार्यक्रम 9 अगस्त को होने की उम्मीद जताई जा रही है। हाल ही में मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे और 1500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया था।

PM Modi and CM Yogi

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक मोदी का हर महीने यूपी दौरे का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। इस दौरान बीजेपी के सभी गढ़ों और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मोदी पहुंचेंगे और विकास योजनाओं की झड़ी लगाएंगे। हाल ही में हुए एक सर्वे के नतीजों ने बताया है कि यूपी की 43 फीसदी आबादी योगी आदित्यनाथ को ही दोबारा सीएम देखना चाहती है। मोदी के साथ यूपी के 70 फीसदी से ज्यादा लोग हैं। बीजेपी विकास और इन्हीं आंकड़ों पर सवारी करके 2022 में दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है।