newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP In The Role Of ‘Elder Brother’ In Mahayuti : महायुति में ‘बड़े भाई’ की भूमिका में बीजेपी, महाराष्ट्र के रुझानों में एनडीए गठबंधन ने पार किया बहुमत का आंकड़ा

BJP In The Role Of ‘Elder Brother’ In Mahayuti : रुझानों में बीजेपी अकेले 125 सीटों पर आगे है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना 56 और अजित पवार की एनसीपी 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह से महाराष्ट्र में स्थिति लगभग साफ है। बीजेपी का महायुति गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी कर रहा है लेकिन इस बार सरकार की तस्वीर पिछली बार से अलग होगी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सामने आए अभी तक के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन बंपर बढ़त बनाते हुए बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए काफी आगे निकल चुका है। महायुति गठबंधन की इस बंपर बढ़त में बीजेपी ‘बड़ा भाई’ बनकर उभरी है। रुझानों में बीजेपी अकेले 125 सीटों पर आगे है जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना 56 और अजित पवार की एनसीपी 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह से महाराष्ट्र में स्थिति लगभग साफ है। बीजेपी का महायुति गठबंधन फिर से सत्ता में वापसी कर रहा है लेकिन इस बार सरकार की तस्वीर पिछली बार से अलग होगी।

महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने से कुछ बातें तो एकदम साफ हैं। पहली यह कि इस बार सीएम बीजेपी का होगा और संभवत: देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी करते हुए बीजेपी एक बार फिर से उनको महाराष्ट्र की कमान सौंप सकती है। वहीं मंत्री पद को लेकर भी बीजेपी के सामने एकनाथ शिंदे और अजित पवार ज्यादा बारगेन नहीं कर पाएंगे। उम्मीद यह भी है कि विधानसभा के अध्यक्ष का पद भी बीजेपी सहयोगी दलों को न देकर अपने पास ही रखेगी। कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो बीजेपी इस बार महाराष्ट्र में अपने सहयोगी दलों के बीच बड़े भाई की भूमिका निभाएगी।

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए जिसमें महायुति गठबंधन अभी तक रुझानों के अनुसार 217 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं कांग्रेस और उसके महाविकास अघाड़ी गठबंधन की हालत खस्ता है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी 20, कांग्रेस 19 और शरद पवार की एनसीपी-एससीपी सिर्फ 14 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए रुझान बहुत निराशाजनक हैं, कहां तो एक तरफ वो सरकार बनाने का दावा कर रहे थे और अब स्थिति यह है कि तीनों दल मिल 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे हैं।