newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कन्हैयालाल के मर्डर का विरोध करने पर हुई कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण की हत्या? केरल से आए थे हत्यारे

प्रवीण नेट्टारू की बाइक सवार अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर मंगलवार रात हत्या कर दी थी। जब वो अपनी पोल्ट्री शॉप से घर लौट रहे थे। उधर, इस मामले में जबरदस्त विरोध के बाद अब कर्नाटक की बीजेपी सरकार भी हत्यारों को पकड़ने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है।

कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता प्रवीण नेट्टारू की फाइल फोटो।

बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बल्लारी में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के तार राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर से परोक्ष तौर पर जुड़ते दिख रहे हैं। पुलिस की छानबीन से पता चला है कि प्रवीण ने अपने फेसबुक पेज पर कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट को लिखने के बाद ही उनकी हत्या की गई। बता दें कि प्रवीण नेट्टारू की बाइक सवार अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर मंगलवार रात हत्या कर दी थी। जब वो अपनी पोल्ट्री शॉप से घर लौट रहे थे। उधर, इस मामले में जबरदस्त विरोध के बाद अब कर्नाटक की बीजेपी सरकार भी हत्यारों को पकड़ने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हत्यारों का कनेक्शन केरल से है।

praveen nettaru fb post

बुधवार देर रात कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पत्रकारों को बताया कि बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर गुरुवार (आज) होने जा रहे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बोम्मई ने ये भी बताया कि राज्य सरकार अब एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड भी बनाएगी। ताकि प्रवीण जैसे लोगों की हत्या की घटनाओं को रोका जा सके। बोम्मई ने आज दोपहर फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का भी एलान किया और बताया कि प्रवीण की हत्या का केस कई राज्यों से जुड़ा हुआ है। इस वजह से पुलिस और सरकार ज्यादा खुलासे नहीं कर सकती।

उधर, इस मामले में भी शक की सुई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI और उसके राजनीतिक संगठन SDPI की तरफ घूम रही है। पुलिस इस एंगल से भी मामले को जांच रही है। वहीं, ये मांग भी उठने लगी है कि प्रवीण की हत्या की जांच राज्य पुलिस की जगह राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA से कराई जाए। बता दें कि इससे पहले कन्हैयालाल और अमरावती में मारे गए कोल्हे की जांच का काम एनआईए को दिया गया था।