Agneepath Scheme: बीजेपी नेता रवि किशन ने किया अग्निपथ योजना का समर्थन, पोस्ट शेयर कर बताई क्या है बेटी की इच्छा

Agneepath Scheme: सरकार की ये योजना उन लोगों के लिए तो बेहतर हैं जो कि कुछ समय के लिए देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन देश में कई जगहों पर इस योजना का विरोध भी शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस योजना के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियोज भी छाए हुए हैं।

रितिका आर्या Written by: June 16, 2022 3:24 pm
RAVI KISHEN..

नई दिल्ली। अभी हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना में अग्निपथ योजना को हरी झंडी दिखाई थी। इस योजना के तहत अगर देश का कोई युवा कम समय के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने की रुचि रखता है उन्हें फायदा मिलेगी। इस अग्निपथ योजना के तहत 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। समय पूरा होने के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा जबकि बाकी जवान जो कि कुशल होंगे उन्हें स्थाई पद पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि सरकार की ये योजना उन लोगों के लिए तो बेहतर हैं जो कि कुछ समय के लिए देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं लेकिन देश में कई जगहों पर इस योजना का विरोध भी शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर इस योजना के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियोज भी छाए हुए हैं।

RAVI KISHEN

अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने इसका समर्थन करते हुए एक ऐसा पोस्ट किया है जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ये बताया है कि उनकी बेटी भी अग्निपथ योजना से सेना में भर्ती होना चाहती है।

रवि किशन ने अपने इस पोस्ट में अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट लिए हुए हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रवि किशन ने लिखा, ‘मेरी बेटी इशिता आज सुबह बोली- पापा अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं। ये सुनकर मैंने उससे कहा आगे बढ़ो बेटा।’

Ravi Kishan in Loksabha

यूजर्स जमकर कर रहे हैं ट्रोल

अग्निपथ सेना भर्ती योजना में बेटी इशिता की भर्ती को लेकर किए गए पोस्ट के बाद से ही रवि किशन ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘हां तो आपकी बेटी को रिटायरमेंट के बाद कोई कमी नहीं होगी। हर चीज को मास्टर स्ट्रोक क्यों समझते हैं?’। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘जब इशिता की ट्रेनिंग होगी तो एक ट्वीट तब भी कर दीजिएगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘उन लाखों युवाओं का सोचिए जो 24-25 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे।’